सवा करोड़ का सोना जब्त
सफलता. पदातिक एक्सप्रेस में डीआरआइ ने की छापेमारी तीन तस्कर दबोचे गये, 26 तक जेल हिरासत अंतरराष्ट्रीय गिरोह का मिला सुराग कई व्यवासायियों के शामिल होने की आशंका पहले म्यांमार से मणिपुर होते कूचबिहार लाया गया सोना कोलकाता में किसी ज्वेलर को सप्लाई करने की थी योजना इससे पहले भी बरामद हो चुका है सोना, […]
सफलता. पदातिक एक्सप्रेस में डीआरआइ ने की छापेमारी
तीन तस्कर दबोचे गये, 26 तक जेल हिरासत
अंतरराष्ट्रीय गिरोह का मिला सुराग
कई व्यवासायियों के शामिल होने की आशंका
पहले म्यांमार से मणिपुर होते कूचबिहार लाया गया सोना
कोलकाता में किसी ज्वेलर को सप्लाई करने की थी योजना
इससे पहले भी बरामद हो चुका है सोना, मची खलबली
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एकबार फिर भारी मात्रा में सोना बरामद होने से खलबली मच गयी है. एक साल के दौरान कई बार सोना बरामदगी की घटनाओं से पुलिस तथा जांच एजेंसियों के होश उड़े हुए हैं. ताजा मामले में केंद्रीय एजेंसी खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) ने लगभग सवा करोड़ रुपये के सोने के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया है. इन सभी तस्करों की शनिवार को सिलीगुड़ी एसीजीएम कोर्ट में पेशी हुई, जहां से सभी को 26 फरवरी तक जेल हिरासत में भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सोने की यह बरामदगी न्यू कूचबिहार से सियालदह के बीच चलनेवाली पदातिक एक्सप्रेस से हुई है. डीआरआइ को पदातिक एक्सप्रेस की एक सेकेंड क्लास बोगी में सोना तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद एक टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर पदातिक एक्सप्रेस में छापेमारी की. सेकेंड क्लास बोगी से तीनों तस्करों को पकड़ लिया गया. तीनों ही कूचबिहार जिले के रहनेवाले हैं.
डीआरआइ के वकील रतन बनिक ने बताया है कि इस मामले में नितिन देवनाथ (48), रुपम सेन (29) तथा प्रदीप देवनाथ (47) की गिरफ्तारी हुई है. नितिन देवनाथ नाटाबाड़ी, रुपम सेन पुंडीबाड़ी तथा प्रदीप देवनात नीलकुठी का रहनेवाला है. इन तीनों को ट्रेन से गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी के कॉलेज पाड़ा स्थित डीआरआइ कार्यालय लाया गया, जहां उनकी तलाशी ली गयी. तीनों ने अपने कमर में एक विशेष प्रकार का बेल्ट पहन रखा था. इनमें से एक के बेल्ट में एक-एक किलो के सोने के दो बार बरामद हुए.
दूसरे के बेल्ट में एक किलो के सोने का बार बरामद हुआ है. तीसरे आरोपी के बेल्ट से सोने के तीन बिस्किट बरामद किये गये. कुल तीन किलो 618 ग्राम सोना जब्त हुआ है, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक करोड़ 14 लाख रुपये है. श्री बनिक ने आगे बताया है कि एसीजीएम कोर्ट ने तीनों की जमानत याचिका रद्द कर दी है और 26 फरवरी तक के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है.
इस बीच,डीआरआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान इन तीनों से अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह का सुराग मिला है. इस गिरोह को दबोचने की कोशिश की जा रही है. सिलीगुड़ी तथा कोलकाता के कई सोना कारोबारियों के नाम भी सामने आये हैं. इन सभी को पकड़ने के लिए डीआरआइ शीघ्र ही कार्रवाई शुरू करेगी.
सूत्रों ने बताया कि पहले इस सोने को म्यांमार से मणिपुर के रास्ते कूचबिहार लाया गया. कूचबिहार से कोलकाता ले जाने के लिए तीनों तस्कर पदातिक एक्सप्रेस में सवार हुए. किसी को शक न हो, इसके लिए तीनों ने सेकेंड क्लास का जनरल टिकट लिया था. इन तीनों की योजना कोलकाता के बड़ा बाजार तथा डीबी स्ट्रीट मार्केट की कुछ ज्वेलरी दुकानों में सोना देने की थी. जब ये लोग न्यू कूचबिहार से ट्रेन में सवार हुए, तभी मुखबिरों ने डीआरआइ को इसकी सूचना दे दी थी. गुप्त सूचना मिलते ही डीआरआइ ने विशेष टीम का गठन किया. इसी टीम ने एनजेपी स्टेशन पर पदातिक एक्सप्रेस में छापामारी की व सोना समेत तीनों तस्करों को दबोच लिया.