गृहवधू का छत पर गला कटा शव मिला
मालदा : ससुराल में एक गृहवधू का गला कटा हुआ शव छत पर मिला. यह घटना चाचल थाने के आमलापाड़ा इलाके में घटी. रविवार की सुबह शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मृत महिला के बीएसएफ कर्मी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस का मानना है कि […]
मालदा : ससुराल में एक गृहवधू का गला कटा हुआ शव छत पर मिला. यह घटना चाचल थाने के आमलापाड़ा इलाके में घटी. रविवार की सुबह शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मृत महिला के बीएसएफ कर्मी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. प्राथमिक जांच में पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या धारदार हथियार से गला काट कर की गयी है.
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम गोपा साहा (34) है. वह आंगनबाड़ी कर्मचारी थी. उसका पति फटिक साहा अभी पंजाब में बीएसएफ में काम करता है. पूछताछ में पति ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले घर में पूजा-पाठ का आयोजन हुआ था, जिसमें कुछ भूल हो जाने की वजह से वह मानसिक अशांति से गुजर रही थी. इसके चलते वह चुपचाप छप पर गई और खुद से ही अपना गला काट लिया. पुलिस पूछताछ में फटिक साहा ने बताया कि कुछ दिन पहले घर में हरिनाम संकीर्तन हुआ था. उस कीर्तन में एक साधु तरह-तरह की मांग कर रहा था, लेकिन उनकी पत्नी साधु की सभी मांगों को उचित ढंग से पूरा नहीं कर सकी.
इस कारण साधु ने उनकी पत्नी का काफी अपमान किया. तब से ही उनकी पत्नी काफी व्यथित थी. इसी कारण से उन्होंने आत्महत्या की है.
फटिक साहा का बयान पुलिस के गले से नीचे नहीं उतर रहा. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. वह जानने की कोशिश कर रही है कि घर-परिवार में कोई अशांति तो नहीं थी. दोनों का एक 12 साल का बेटा है. पुलिस उससे पूछताछ कर भी सच जानने में जुटी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसी महिला का अपना गला काट लेना एक विरल घटना है. इसलिए पुलिस सभी दिशाओं में अपनी जांच कर रही है.