अब लड़कियां अपनों के बीच भी नहीं रहीं सुरक्षित
सिलीगुड़ी: भांजी व भतीजी की अस्मत लूटने के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार वकील मामा व चाचा को आज अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान दोनों ही मामलों में न्यायाधीश ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मालूम हो कि, कल माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने छह वर्षीय […]
सिलीगुड़ी: भांजी व भतीजी की अस्मत लूटने के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार वकील मामा व चाचा को आज अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान दोनों ही मामलों में न्यायाधीश ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मालूम हो कि, कल माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने छह वर्षीय भांजी की अस्मत लूटने के आरोप में उसके मामा जगदीश राय(26)को ठिकनिकाटा से गिरफ्तार किया था. जगदीश राय पेशे से वकील है.
इसपर आरोप है कि वह दो दिन पहले भांजी को अपने घर ले गया था. जहां मामा ने बहला-फूसला कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. वहीं,अन्य एक मामले में भक्तिनगर थाना क्षेत्र के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) चौकी की पुलिस ने कल एक फकदईबाड़ी से 50 वर्षीय एक अधेड़ चाचा दुलाल महंतो को गिरफ्तार किया. आज उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया.
जहां, उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गयी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कल 15 वर्षीय एक नाबालिगा ने एनजेपी पुलिस चौकी में दुलाल चाचा के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, दुलाल चाचा ने करीब सात महीने पहले दुर्गापूजा के आसपास भतीजी को बहला-फूसला कर उसकी अस्मत लूटी. किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी. भय एवं लोकलाज के कारण किसी को बता नहीं पायी और नतीजन वह आज गर्भवती हो गयी. घरवालों एवं समाज के कुछ लोगों के काफी समझाने पर उसने इस वारदात का खुलासा किया एवं कल पुलिस में मामला दर्ज कराया. कल पुलिस ने उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए ऐसे मामलों के लिए कार्य कर रही संस्था लड़कियों के होम में भेज दिया.