पिता की मार-पिटाई पर घर से भागे बच्चे
पुलिस ने बरामद कर परिवार को लौटाया बागडोगरा. होली के दिन पिता ने शराब पीकर दो भाई-बहनों की पिटाई कर दी. इससे गुस्सा होकर और डरकर दोनों घर से भाग निकले. यह घटना बागडोगरा के कमलपुर चाय बागान के बड़ा लाइन में घटी है. पुलिस की मदद से दोनों भाई-बहनों को सिलीगुड़ी चाइल्ड लाइन सर्विस […]
पुलिस ने बरामद कर परिवार को लौटाया
बागडोगरा. होली के दिन पिता ने शराब पीकर दो भाई-बहनों की पिटाई कर दी. इससे गुस्सा होकर और डरकर दोनों घर से भाग निकले. यह घटना बागडोगरा के कमलपुर चाय बागान के बड़ा लाइन में घटी है. पुलिस की मदद से दोनों भाई-बहनों को सिलीगुड़ी चाइल्ड लाइन सर्विस के हाथों सौंप दिया गया. इसके बाद दोनों को उनके पिता-माता को सौंपा गया.
कमलपुर चाय बागान के बड़ा लाइन के राजेश उरांव के श्रमिक आवास में शनिवार को होली के अवसर पर खाने-पीने का इंतजाम किया गया. कार्यक्रम के बाद नशे में धुत पिता राजेश उरांव ने बेटी रुहिता (11) एवं बेटा शिवम (3) की पिटाई कर दी. इसपर दोनों भाई-बहन घर से निकलकर शाम को गोसाईंपुर इलाके में चले गये. गोसाईंपुर मछली बाजार के पास दोनों बच्चों को घूमते देख एक व्यक्ति को शक हुआ.
उसने पुलिस को मामले की खबर दी. बागडोगरा पुलिस ने दोनों को बरामद कर चाइल्ड लाइन सर्विस को सौंपा दिया. रविवार को राजेश उरांव के बागडोगरा थाने में आकर अपने बच्चों को लौटाने का अनुरोध करने पर उसे बच्चे सौंप दिये गये.