बंगाल : …जब गौतम देव ने भाजपा को ललकारा, कहा, एक गांव भी जीत कर दिखाये

आज से शुरू होगी सद्भावना यात्रा सिलीगुड़ी. राज्य के पर्यटन मंत्री व दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने आनेवाले पंचायत चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने का दावा ठोंका है. रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में कांग्रेस की मदद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 5:43 AM
आज से शुरू होगी सद्भावना यात्रा
सिलीगुड़ी. राज्य के पर्यटन मंत्री व दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने आनेवाले पंचायत चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने का दावा ठोंका है. रविवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में कांग्रेस की मदद से भाजपा को जीत नसीब हुई है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि बंगाल में होनेवाले पंचायत चुनाव में भाजपा एक गांव जीत कर दिखाये.
त्रिपुरा में बहुमत से जीत के बाद भाजपा की नजर अब बंगाल के पंचायत चुनाव पर है. वहीं भाजपा को रोकने के लिए तृणमूल ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है.
दार्जीलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस ने ‘सद्भावना यात्रा’ का आह्वान किया है. सोमवार से दार्जिलिंग जिले में तृणमूल सद्भावना यात्रा का आगाज करेगी.
इससे पहले गौतम देव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिपुरा में कांग्रेस ने भाजपा को कांग्रेस ने खुला समर्थन दिया है. इसकी वजह से भाजपा को जीत मिली है. वास्तविकता यह है कि पूरे देश मे कांग्रेस की स्थिति बहुत नाजुक हो चली है. कांग्रेस अपनी नीति पर टिक नहीं पा रही है. सद्भावना यात्रा के तहत मोटरसाइकिल व पदयात्रा निकली जायगी. यह यात्रा खोरीबाड़ी से शुरू होकर सिलीगुड़ी में समाप्त होगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता किस आधार पर समर्थन देगी. आज तक भाजपा ने अपने किसी भी वादे को पूरा नही किया है. भाजपा ने काला धन वापस लाकर देश के प्रत्येक नागरिको के बैंक खाते में रुपया जमा कराने का वादा किया था.
भाजपा के अच्छे दिन तो चार सालों में नहीं आये और न ही किसी के बैंक खाता में पैसा. उल्टा पीएनबी बैंक में हजारों करोड़ का घोटाला हो गया. भाजपा की ‘करामात’ सभी को पता है. आनेवाले पंचायत चुनाव में जिला परिषद तो दूर भाजपा एक गांव तक नही जीत पायेगी.

Next Article

Exit mobile version