Advertisement
पंचायत चुनाव से शुरू होगी दीदी की दिल्ली यात्रा और मोदी सरकार का पतन पश्चिम बंगाल से होगा शुरू : मदन
मुकुल राय भाजपा के कोई काम नहीं आयेंगे सिलीगुड़ी : मोदी सरकार के ताबूत में कील ठोंकने का काम बंगाल से तृणमूल ही शुरू करेगी. आनेवाले पंचायत चुनाव से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के सिंहासन की यात्रा शुरू करेंगी. रविवार शाम सिलीगुड़ी में ये बातें तृणमूल के वरिष्ठ नेता व सारधा मामले के […]
मुकुल राय भाजपा के कोई काम नहीं आयेंगे
सिलीगुड़ी : मोदी सरकार के ताबूत में कील ठोंकने का काम बंगाल से तृणमूल ही शुरू करेगी. आनेवाले पंचायत चुनाव से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के सिंहासन की यात्रा शुरू करेंगी. रविवार शाम सिलीगुड़ी में ये बातें तृणमूल के वरिष्ठ नेता व सारधा मामले के आरोपी मदन मित्र ने दीदी की तारीफ में कहीं.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में होनेवाले पंचायत चुनाव में 70 हजार सीटों पर केवल तृणमूल ही उम्मीदवार खड़ा करने की क्षमता रखती है. रविवार को मदन मित्र सिलीगुड़ी पहुंचे. पिछले काफी समय से वे सारधा चिटफंड कांड में सलाखों में बंद रहने की वजह से पार्टी की गतिविधि से दूर थे. अब पंचायत चुनाव से पहले वे फिर से मैदान में उतरे हैं.
ऐसे में उनका कितना प्रभाव चुनावी दंगल पर पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी. मैनाक टूरिस्ट लॉज में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कभी पार्टी से दूर नहीं हुए. पंचायत चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा का नामो निशान तक नहीं है. फिर पंचायत चुनाव में कमल खिलाना असंभव ही है. राज्य के पंचायत चुनाव में कुल 70 हजार सीट है.
इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवार खड़ा करना तृणमूल के अलावा दूसरी किसी भी पार्टी में क्षमता नहीं है. पंचायत चुनाव से ही भाजपा ‘फिनिश’ व सीपीआइएम ‘वैनिश’ हो जायेगी. भाजपा मुकुल राय के सहारे तीर चलाने की कोशिश कर रही है. लेकिन मुकुल राय भाजपा के किसी काम नहीं आयेंगे.
श्री मित्रा ने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के लिए एकमात्र दावेदार थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद कई अन्य राज्यों में भी भाजपा की सरकार बनी है. लेकिन अब प्रधानमंत्री पद के लिए ममता बनर्जी ही एक मात्र दावेदार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement