बाघ की फर्जी तस्वीर पोस्ट करना पड़ा महंगा
कालचीनी : रॉयल बंगाल टाइगर की फर्जी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर वन विभाग को मिस गाइड करने के आरोप में कालचीनी थाने में दो लोगों के खिलाफ वन विभाग ने शिकायत दर्ज करायी है. ये दोनों अलीपुरद्वार व दमनपुर निवासी सुरजीत दत्त एवं उदय समाद्दार हैं. 10 मार्च को उदय समाद्दार के फेसबुक पोस्ट […]
कालचीनी : रॉयल बंगाल टाइगर की फर्जी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर वन विभाग को मिस गाइड करने के आरोप में कालचीनी थाने में दो लोगों के खिलाफ वन विभाग ने शिकायत दर्ज करायी है. ये दोनों अलीपुरद्वार व दमनपुर निवासी सुरजीत दत्त एवं उदय समाद्दार हैं.
10 मार्च को उदय समाद्दार के फेसबुक पोस्ट पर कालचीनी के राजाभातखावा इलाके में शिकार गेट के सामने ण्क बाघ का सड़क पार करते हुए फोटो देखा गया. इस फोटो से वन विभाग में खलबली मच गयी. क्योंकि बक्सा जंगल में बाघ है या नहीं, इसपर काफी छानबीन चल रही है. बक्सा टाइगर रिजर्व पश्चिम डीएफडी कल्याण राई ने बताया कि उस फोटो को देखकर वन कर्मियों ने जमीनी तौर पर मुआयना किया. लेकिन फोटो के लोकेशन के साथ इलाके का कोई मेल नहीं बैठ रहा था. जबकि वह दोनों लगातार दावा कर रहे थे कि उनलोगों ने खुद तस्वीर खींची है.
छानबीन में वन विभाग को पता चला कि ये तस्वीरें व्हाट्सएप पर मिली है. उसके बाद वन विभाग को मिस गाइड करने के आरोप पर दोनों के नाम पर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. कालचीनी थाना ओसी लाकपा लामा ने बताया कि उदय समाद्दार व सुरजीत दत्त के नाम में शिकायत दर्ज हुई है.