सिक्किम के बिहारी समुदाय के संतोष को पीएचडी

गंगतोक : संतोष शर्मा सिक्किम के बिहारी व्यवसायी समुदाय के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल की है. गंगतोक के तेनजिंग के निवासी संतोष को उत्तराखंड के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार से पीएचडी मिली है. उनके शोध का विषय था- ‘सिक्किम के पूर्वी जिले के विभिन्न पर्यावासों में पक्षियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 8:15 AM

गंगतोक : संतोष शर्मा सिक्किम के बिहारी व्यवसायी समुदाय के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल की है. गंगतोक के तेनजिंग के निवासी संतोष को उत्तराखंड के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार से पीएचडी मिली है. उनके शोध का विषय था- ‘सिक्किम के पूर्वी जिले के विभिन्न पर्यावासों में पक्षियों का सामुदायिक गठन.’ उन्होंने अपने अध्ययन के दौरान सिक्किम में पक्षी एक नयी प्रजाति की भी पहचान की. उन्होंने तादोंगे के सिक्किम गवर्नमेंट कॉलेज से बॉटनी ऑनर्स की पढ़ाई की है. इसके बाद पीजी सिक्किम मणिपाल यूनीवर्सिटी से किया.

Next Article

Exit mobile version