बिना काम निगम परिसर में गाड़ी पार्किंग पड़ेगा महंगा
निगम प्रशासन ने लगायी रोक पकड़े गए तो लगेगा भारी जुर्माना बाहरी लोग निगम परिसर में गाड़ी लगाकर दूसरे कार्य पर चले जाते हैं वार्ड पार्षदों और अधिकारियों को गाड़ी लगाने में होती है परेशानी काम से निगम आने वाले आमलोग भी पार्किंग के लिए होते हैं परेशान सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में बाहरी लोगों […]
निगम प्रशासन ने लगायी रोक
पकड़े गए तो लगेगा भारी जुर्माना
बाहरी लोग निगम परिसर में गाड़ी लगाकर दूसरे कार्य पर चले जाते हैं
वार्ड पार्षदों और अधिकारियों को गाड़ी लगाने में होती है परेशानी
काम से निगम आने वाले आमलोग भी पार्किंग के लिए होते हैं परेशान
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में बाहरी लोगों द्वारा बाइक,साइकिल तथा वाहनों की पार्किंग पर रोक लगा दी है. पकड़े जाने पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगम ने यह निर्णय लिया है.
अपनी बाइक व कार को लोग निगम परिसर में खड़ी कर दूसरे कामो के लिए चले जाते हैं. ऑफिस टाइम में काफी व्यवस्ता होने की वजह से लोग सिलीगुड़ी नगर निगम व अन्य सरकारी कार्यालयों के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं.
सिलीगुड़ी में पार्किंग व जाम एक ज्वलंत समस्या है. सोमवार से लेकर शनिवार तक सिलीगुड़ी की सड़को पर कदम बढाना मुश्किल होता है. प्रत्येक ट्रैफिक प्वाइंट पर घंटो रूकना पड़ता है. वाहन से 15 मिनट की दूरी तय करने में 45 मिनट से अधिक का समय लग जाता है.
शहर की मुख्य सड़क हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, विधान रोड आदि के दोनों किनारे पर पार्किंग जाम की प्रमुख वजह है. शहर में प्रतिदिन गाड़ियों की संख्या इस कदर बढ़ रही है कि पार्किंग का जगह नहीं है. अपने वाहन की सुरक्षा व पार्किंग के लिए लोग सरकारी कार्यालयों के परिसर का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम ने अपने परिसर में बाहरी लोगों द्वारा वाहन पार्किंग की सख्त मनाही की है.
कॉलेज पाड़ा में सिलीगुड़ी नगर निगम का मुख्य कार्यालय है. निगम के कार्य से आने वाले लोगों व निगम के मेयर, मेयर परिषद सदस्य, वार्ड पार्षद, अधिकारी व कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था है.
लेकिन बाहरी लोगों की इतनी गाड़ियां लगी रहती है कि वार्ड पार्षद तथा निगम के काम से आये लोगों को वाहन पार्किंग का स्थान नहीं मिलता है. सिलीगुड़ी नगर निगम के सुरक्षा प्रमुख राजकुमार सिंह ने बताया कि निगम के कार्य से आये लोगों वाहन पार्किंग कर सकते हैं
.
ऐसा निर्देश निगम प्रशासन का है. जबकि हो यह रहा है कि काफी लोग निगम के कार्य का बहाना बनाकर अपनी गाड़ी निगम परिसर में खड़ी कर चले जाते हैं. हाल ही में ऐसे कई लोगों को पकड़ा गया है. श्री सिंह ने आगे बताया कि बाहरी लोगों के वाहन पार्क होने से वार्ड पार्षद व निगम के काम से आये लोगों को गाड़ी पार्क करने का स्थान नहीं मिलता है.
इस विषय से निगम के सचिव सप्तश्री नाग व कमिश्नर सोनम वांग्दी भुटिया को अवगत कराया गया है. निगम के सचिव सप्तश्री नाग ने बताया कि कमिश्नर को इस मामले से अवगत करा दिया गया है. शिकायत मिलने पर इसके खिलाफ सख्त कार्यवायी की जायेगी.