कूचबिहार. शुक्रवार सुबह बिजली का करंट लगने से कूचबिहार की चिलकिरहाट ग्राम पंचायत के एकमुखा उत्तर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दोपहर में उसके घर समेत आसपास के और चार घर अगलगी में जलकर राख हो गये.
घटना की सूचना पाकर कूचबिहार एक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची व आग बुझाया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि बिजली का करेंट लगने से मकान मालिक अरुण बर्मन (63) की सुबह ही मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इधर दिन के दो बजे यह अग्निकांड की घटना घट गयी.
घटना की खबर पाकर कूचबिहार 1 नंबर ग्राम पंचायत समिति के खोकन मिंया मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि एक ही दिन के भीतर परिवार में दो दो हादसों से इलाके में सन्नाटा छा गया है. उन्होंने परिवार के साथ सहानुभूति जताते हुए सहयोग का आश्वासन दिया.