सिलीगुड़ी: फांसीदेवा ब्लॉक की घोषपुकुर ग्राम पंचायत के लोग पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर सटीक ढंग से पहल नहीं कर रहे हैं. जबकि पूरे इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोगों का आरोप है कि विभिन्न इलाकों में समस्या का जायजा लेने के बजाय अधिकारीअपने दफ्तर में बैठ कर कुर्सियां तोड़ रहे हैं.
इन सबके खिलाफ आमबाड़ी, कचुमणि व मनलानी इलाके के ग्रामीणों ने को घोषपुकुर पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों द्वारा गठित पेयजल सुरक्षा कमेटी के सदस्य जय लोध ने कहा कि अधिकारी पेय जल की समस्या के निपटारे में ढिलाई से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें पेय जल चाहिए.
पेयजल की मांग में विगत सोमवार को फांसीेदवा के बीडीओ ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक समस्या के समाधान की कोई पहल नहीं की गयी. बाद में घोषपुकुर पंचायत की ओर से जलापूर्ति का आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया.लेकिन लोगों ने धमकी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया जायेगा. घोषपुकुर पंचायत की प्रधान ललिता राय ने कहा कि ग्रामीणों के आरोप सही नहीं हैं. पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के सदस्य पहल कर रहे हैं.
पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रणवेश मंडल ने कहा कि मैलानी, दंडाझार, डुबानुची में जल संकट है. उन्होंने कहा कि विभिन्न जगहों में कुआ बनाने के काम दो-तीन दिनों के भीतर शुरू किये जायेंगे. चुनावी अचार संहिता लागू रहने के कारण काम शुरू करने में समस्याएं हो रही है. बीडीओ ने कहा कि टैंक के माध्यम से कॉरपोरेशन इलाके में जलापूर्ति की जाती है. लेकिन हमारे लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं है. पेयजल की समस्या के समाधान के लिए हर कोशिश की जा रही है. टैंक के माध्यम से जलापूर्ति के लिए घोषपुकुर पंचायत इलाके के बागान प्रबंधन से बातचीत की गयी है. टैंक के तेल का खर्च हम उठायेंगे. पीएचई, एसडीओ समेत सभी प्रबंधन को इस बारे में अवगत कराया गया है.