जमीन के लिए बेटे ने मां को पीट कर घर से निकाला
बुजुर्ग महिला ने थाने में दर्ज करायी शिकायत, आरोपी की तलाश में पुलिस मयनागुड़ी : जिस मां ने अपने बेटे को जान से भी बढ़कर चाहा और उसका लालन-पालन कर उसे कमाने खाने लायक बनाया उसी मां का वह बेटा आज उसका जानी दुश्मन बना हुआ है. आरोपी पुत्र जब झोपड़ी वाले छोटे से जमीन […]
बुजुर्ग महिला ने थाने में दर्ज करायी शिकायत, आरोपी की तलाश में पुलिस
मयनागुड़ी : जिस मां ने अपने बेटे को जान से भी बढ़कर चाहा और उसका लालन-पालन कर उसे कमाने खाने लायक बनाया उसी मां का वह बेटा आज उसका जानी दुश्मन बना हुआ है.
आरोपी पुत्र जब झोपड़ी वाले छोटे से जमीन के टुकड़े को अपने नाम नहीं करा सका तो उसने गुस्से में मां को मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया. अस्सी साल की अत्याचार इस इस अंतिम परिणति के बाद सुशीला दास सीधे मयनागुड़ी थाने पहुंची और उन्होंने अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. घटना के मानवीय पक्ष को देखते हुए मयनागुड़ी थाने के आईसी नंद कुमार दत्त ने जख्मी वृद्धा का इलाज कराया और फिर उन्हें भोजन भी कराया. आरोपी पुत्र सुशील दास के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस बेटे की तलाश में है. यह घटना मयानागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत दोमहनी एक नंबर ग्राम पंचायत के तहत कठालबाड़ी में घटी है.
जानकारी अनुसार लगभग 15 साल पूर्व पति के देहांत के बाद सुशीला अपने बेटे और जूते की दुकान का मालिक सुशील दास के साथ झोपड़ी में आनंदपूर्वक रह रही थी. हाल ही में बेटे की शादी हुई. उसके बाद से ही सुशील दास अपनी पत्नी अनिता दास के साथ मां से अलग रह रहा है. वह मां की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहा था. इसलिये बाध्य होकर सुशीला को भीख मांगकर अपना गुजारा करना पड़ रहा था. लेकिन स्वार्थ में अंधे बेटे को इतना भी मंजूर नहीं था.
वह झोपड़ी वाली छोटी सी जमीन को अपने नाम कराना चाहता था. इसके लिये उसने कई बार मां पर दबाव बनाया. लेकिन जब मां इसके लिये नहीं मानी तो वह मारपीट पर उतारु हो गया. कई माह से वह मां को घर से निकल जाने के लिये धमका रहा था. मंगलवार को इस धमकी के साथ मां के साथ बेइंतहा मारपीट की गयी.
मयनागुड़ी थाना के आईसी नंदकुमार दत्त ने बताया कि प्राथमिक रुप से उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के अलावा जख्मी महिला का इलाज करवाया. उसके बाद उनके भोजन की व्यवस्था करायी. आईसी ने बताया कि आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है.