बेहोशी का इंजेक्शन देने से दो बाइसन की हो गयी मौत

कुमारग्राम : रविवार की सुबह बाइसन के हमले में एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत शामुकतला ग्राम पंचायत के बानियाडाबरी इलाके में घटी है. जख्मी निर्मल मोचारी को उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उल्लेखनीय है कि जंगल से राह भटककर तीन बाइसन गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 8:55 AM
कुमारग्राम : रविवार की सुबह बाइसन के हमले में एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत शामुकतला ग्राम पंचायत के बानियाडाबरी इलाके में घटी है. जख्मी निर्मल मोचारी को उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि जंगल से राह भटककर तीन बाइसन गांव में चले आये थे. मौके पर पहुंचे वनकर्मी एक बाइसन को जंगल की ओर लौटाने में कामयाब हो गये. वहीं, अन्य दो बाइसनों को बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद उनकी मौत हो गयी.
निर्मल मोचारी के रिश्तेदार सुदीप मोचारी ने बताया कि उनके ताऊ सुबह खेत में काम करने के बाद वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान बाइसन के हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल सूत्र के अनुसार बाइसन के हमले में निर्मल मोचारी के सीने के बगल वाली हड्डी टूट गयी है. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल स्थानांतरित किया गया. फिलहाल उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार रविवार की सुबह 7 बजे के करीब बक्सा जंगल से तीन बाइसन बानियाडाबरी गांव में घुस आये. वहीं पर तीनों बाइसन धमाचौकड़ी मचा रहे थे. उनमें से एक बाइसन ने निर्मल मोचारी पर हमला कर दिया.
घटना की जानकारी देने पर पहुंचे वनकर्मियों ने एक बाइसन को जंगल में खदेड़ने में सफल रहे. वहीं, बेहोशी का इंजेक्शन देने पर दो बाइसनों की मौत हो गयी. बक्सा टाइगर रिजर्व के पूर्वी जोन के रेंज अधिकारी प्रदीप बाउरी ने बताया कि बाइसन के हमले में घायल व्यक्ति के इलाज का खर्च वन विभाग वहन करेगा.

Next Article

Exit mobile version