मेनका गांधी ने की चामलिंग से भेंट
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को राज्य के जैविक मिशन की उपलब्धियों से कराया अवगत गंगतोक. केन्द्रीय महिला एवं शिशु विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपने तीन दिवसीय सिक्किम दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से भेंट की. सोमवार को मुख्यमंत्री के मिनतोगांग स्थित सरकारी आवास में हुई भेंट के दौरान पवन चामलिंग ने केन्द्रीय […]
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को राज्य के जैविक मिशन की उपलब्धियों से कराया अवगत
गंगतोक. केन्द्रीय महिला एवं शिशु विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपने तीन दिवसीय सिक्किम दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से भेंट की. सोमवार को मुख्यमंत्री के मिनतोगांग स्थित सरकारी आवास में हुई भेंट के दौरान पवन चामलिंग ने केन्द्रीय मंत्री को राज्य सरकार द्वारा जैविक मिशन के तहत हासिल की गयी उपलब्धियों से अवगत कराया.
उन्होंने किसी भी राज्य में जैविक कृषि के विकास के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षक मुहैया कराने का आश्वासन दिया. वहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सिक्किम के जैविक मोटे अनाजों से प्रसंस्कृत उत्पाद तैयार करने का सुझाव दिया.
केन्द्रीय मंत्री ने सिक्किम सरकार की जैविक मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया. केन्द्रीय मंत्री ने अनाथ बच्चों के फ्रीडम शेल्टर होम का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने रूमतेक मठ का भी निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि इस मठ को धर्मचक्र केन्द्र के नाम से जाना जाता है.