दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक समर्थक हुआ घायल

गंभीर अवस्था में दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती दिनहाटा : तृणमूल व युवा तृणमूल के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में कूचबिहार के गीतालदह इलाके में भारी तनाव छा गया. घटना में तृणमूल समर्थक फारूक अब्दुल्ला को गोली लगी है. उसे गंभीर रूप से घायलावस्था में दिनहाटा महकमा उस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 6:16 AM
गंभीर अवस्था में दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती
दिनहाटा : तृणमूल व युवा तृणमूल के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में कूचबिहार के गीतालदह इलाके में भारी तनाव छा गया. घटना में तृणमूल समर्थक फारूक अब्दुल्ला को गोली लगी है. उसे गंभीर रूप से घायलावस्था में दिनहाटा महकमा उस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का आरोप युवा तृणमूल समर्थकों पर लगा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दिनहाटा के सीमावर्ती गांव गीतालदह में लम्बे समय से तृणमूल व युवा तृणमूल के समर्थकों के विवाद चल रहा है. पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच का विवाद काफी बढ़ता जा रहा था. कई बार छोटी-मोटी मारपीट भी हुई.
सोमवार रात मामले ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. आरोप है कि सोमवार तड़के युवा तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गीतालदह के वोराम गांव में एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर हमला किया. फारूक अब्दुल्ला ने इसका विरोध किया. इसपर युवा तृणमूल सदस्यों ने उसपर गोली चला दी. उसके चिल्लाने की आवाज पर इलाकावासियों की भीड़ जुट गयी. फारूक को तुरंत दिनहाटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
घटना के विरुद्ध गीतालदह में तृणमूल के नेता व कार्यकर्ताओं ने पथावरोध शुरू किया है. सोमवार को गीतालदह बाजार के पास इलाके में एक के बाद एक घटती इन घटनाओं के खिलाफ नागरिक मंच के नाम पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने व्यापक आन्दोलन शु्रू किया है.
पथावरोध को संबोधित करते हुए तृणणूल के दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम हुसैन ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कीमांग करते हुए प्रशासन की कड़ी आलोचना की. हालांकि युवा तृणमूल की ओर से घटना को सिरे से खारिज कर दिया गया है. दिनहाटा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version