सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं ममता बनर्जी : मुकुल राय
रामनवमी पर सशस्त्र शोभायात्रा हमारी परंपरा सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल के नेताओं के साथ मुकुल ने की बैठक सिलीगुड़ी : रामनवमी के अवसर पर सशस्त्र रैली निकालनेवालों के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पर भाजपा नेता मुकुल राय ने पलटवार किया है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाने […]
रामनवमी पर सशस्त्र शोभायात्रा हमारी परंपरा
सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल के नेताओं के साथ मुकुल ने की बैठक
सिलीगुड़ी : रामनवमी के अवसर पर सशस्त्र रैली निकालनेवालों के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पर भाजपा नेता मुकुल राय ने पलटवार किया है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर भी मुकुल राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने तीसरे मोर्चे की तुलना मारीचिका से की है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं, इसी वजह से राज्य को छोड़कर दिल्ली की राजनीति का रुख कर रही हैं.
दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर भाजपा नेता मुकुल राय मंगलवार को सिलीगुड़ी पहुंचे हैं. इनके साथ भाजपा के केंद्रीय नेता शिव प्रकाश भी हैं. मंगलवार को सिलीगुड़ी के मारवाड़ी पंचायत भवन में उत्तर बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक किया.
इस बैठक में उत्तर बंगाल भाजपा के संयोजक रथींद्र बोस, मदारीहाट के विधायक मनोज टिग्गा, सिलीगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अभीजीत राय चौधरी, बापी पाल सहित अन्य नेता उपस्थित थे. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि रामनवमी पर सशस्त्र शोभायात्रा निकालना परंपरा है. यह वर्षों से होता आ रहा है. इसके अलावे भी विभिन्न धर्मावलंबी अपनी धार्मिक क्रियाकलाप के तहत सशस्त्र शोभायात्रा का आयोजन करते हैं. हालांकि रामनवमी पर तृणमूल नेताओं ने भी सशस्त्र रैली निकाली है. लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री विशेष पक्ष के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवायी कर तूल देने का प्रयास कर रही हैं.
इधर, तृणमूल से भाजपा में शामिल हुयी शिखा चटर्जी को लेकर खींचतान शुरू हो गया है. शिखा चटर्जी को तृणमूल फिर से पार्टी में वापस लाने की कवायद शुरू की है. सूत्रों के अनुसार शिखा चटर्जी को तृणमूल में वापस लाने की जिम्मेदारी सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद रंजनशील शर्मा को सौंपा गया है. इस संबंध में मुकुल राय ने कहा कि रंजनशील शर्मा कितने दिन तृणमूल का दामन थामे रह सकते हैं, यही तय नहीं है. शिखा चटर्जी को वापस तृणमूल में ले जाना तो दूर की बात की है. वहीं रंजनशील शर्मा ने इस तरह की बातों को सिरे से खारिज किया है.
पंचायत चुनाव को लेकर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दिया है. पंचायत चुनाव में तृणमूल को मात देने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है. उत्तर बंगाल पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आगामी पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ सांठगांठ बैठाने को आतुर है.
आठ अप्रैल को अमित शाह आयेंगे सिलीगुड़ी
आगमी आठ अप्रैल को भाजपा के सर्वभारतीय अध्यक्ष अमित शाह सिलीगुड़ी आ रहे हैं. वह उत्तर बंगाल के सभी भाजपाई कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करेगें. उससे पहले मुकुल राय सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उत्तर बंगाल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
उसी क्रम में मंगलवार को सिलीगुड़ी में एक बैठक भी की गयी. पंचायत भवन में बैठक के बाद मुकुल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली की राजनीति में कूद तो पड़ी हैं लेकिन तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करने के पहले ममता बनर्जी यह तय करें कि राहुल गांधी उनका नेता है या वे राहुल की नेत्री हैं. शिक्षा व्यवस्था पर राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जो प्रश्नपत्र लीक कराते हैं उन्हें शिक्षारत्न से नवाजा जा रहा है. मंगलवार से उच्च माध्यमिक की परीक्षा शुरू हुई है. और मालदा में उच्च माध्यमिक की प्रश्नपत्र लीक होने का मसला सामने आया है. इससे राज्य की स्थिति का आंकलन किया जा सकता है.