परिजनों ने जमकर किया हंगामा, शिकायत दर्ज
मदर एंड चाइल्ड हब के सामने प्रदर्शन जलपाईगुड़ी : एक नवजात शिशु की मौत के बाद जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया. गुरुवार दोपहर में परिवार के सदस्यों ने चिकित्सक को सजा की मांग को लेकर मदर एंड चाइल्ड हब के सामने प्रदर्शन किया. प्रसूता के पति फरीदुल इस्लाम ने कहा कि प्रसव […]
मदर एंड चाइल्ड हब के सामने प्रदर्शन
जलपाईगुड़ी : एक नवजात शिशु की मौत के बाद जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया. गुरुवार दोपहर में परिवार के सदस्यों ने चिकित्सक को सजा की मांग को लेकर मदर एंड चाइल्ड हब के सामने प्रदर्शन किया.
प्रसूता के पति फरीदुल इस्लाम ने कहा कि प्रसव पीड़ा के बाद मंगलवार को रेहाना बेगम को जिला अस्पताल के मदर ऐंड चाइल्ड हब में भर्ती कराया गया था. भर्ती कराने के समय ही प्रसूता को रक्तस्राव हो रहा था.
फरीदुल ने बताया कि इसे देखते हुए हमलोगों ने ऑपरेशन के जरिये प्रसव कराने का अनुरोध डॉक्टर से किया था. लेकिन बुधवार को दिन भर बिना कोई उपचार किये प्रसूता को ऐसे ही रखा गया.
रात में चिकित्सक ने बताया कि प्रसूता की स्थिति ठीक नहीं है और उसका तुरंत ऑपरेशन करना होगा. इसके बाद प्रसूता को आनन-फानन में ओटी में भेजा गया. कुछ समय के बाद चिकित्सक ने परिवार के सदस्यों को बताया कि प्रसूता ने एक मृत शिशु को जन्म दिया है.
यह सुनते ही रोगी के परिजन भड़क उठे. गुरुवार को परिवार की तरफ से जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में चिकित्सकीय लापरवाही का मामला दर्ज कराया गया. इसमें डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की गई है.
थाने में दर्ज शिकायत की प्रतिलिपि जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को भी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामले की जांच की जा रही है. जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक गयाराम नस्कर ने बताया कि रोगी के परिवार की शिकायत पर जांच शुरू की गई है.
लेकिन उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रोगी के परिजनों ने डॉक्टर के साथ बदसलूकी की है. इसकी भी जांच की जा रही है. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है.