मोबाइल फोन पर अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हुआ वायरल
शिक्षा विभाग ने मानने से किया इंकार मालदा : एक बार फिर से मालदा जिले में प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आने से शिक्षा विभाग में हलचल है. आरोप है कि गुरुवार को उच्च माध्यमिक की परीक्षा अंग्रेजी की थी. सुबह 10 बजे परीक्षा शुरु होने के कुछ देर बाद ही मोबाइल फोन पर प्रश्नपत्र […]
शिक्षा विभाग ने मानने से किया इंकार
मालदा : एक बार फिर से मालदा जिले में प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आने से शिक्षा विभाग में हलचल है. आरोप है कि गुरुवार को उच्च माध्यमिक की परीक्षा अंग्रेजी की थी. सुबह 10 बजे परीक्षा शुरु होने के कुछ देर बाद ही मोबाइल फोन पर प्रश्नपत्र वायरल हो गया. इसको लेकर शिक्षक और अभिभावक चिंतित हैं. वहीं, यह प्रश्नपत्र लीक कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
परीक्षा समाप्त होने के पहले ही प्रश्नपत्र लीक होने से हलचल मचा हुआ है. उल्लेखनीय है कि 27 से उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरु हुई है. पहली परीक्षा बांग्ला की थी.
इसी तरह से बांग्ला का प्रश्नपत्र मोबाइल फोन पर वायरल हो गया. वहीं, शिक्षा व पुलिस विभाग ने इस घटना की पड़ताल शुरु कर दी है. जिला शिक्षा विभाग के सूत्र ने बताया है कि राज्य सरकार को बदनाम करने की यह कोई सुनियोजित साजिश है. कोई तो इसे सत्तापक्ष में गुटबाजी को जिम्मेदार ठहरा रहा है.
उल्लेखनीय है कि मालदा जिले के कालियाचक और वैष्णवनगर इलाकों में कोचिंग सेंटरों की भरमार हो गयी है .माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने का भरोसा देकर ये कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. आरोप है कि इस तरह के धंधे में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की भी मिलीभगत है.
जिला एडवाइजरी कमेटी के सदस्य बासुदेव घोष ने घटना से इंकार करते हुए कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. वहीं, जिला शिक्षा सेल के सभापति विप्लव गुप्त ने बताया कि इस बार वे परीक्षा संचालन से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं.
लेकिन यदि ऐसा हुआ है तो जांच के जरिये दोषियों की पहचान करना जरूरी है. वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) तापस विश्वास ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. गुरुवार को उच्च माध्यमिक में अंग्रेजी की परीक्षा शांतिपूर्ण रही.