सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव
सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के तरह ही आगामी सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस गठबंधन के साथ भाजपा गठबंधन की लड़ाई देखने को मिलेगी. हालांकि दोनों पक्षों द्वारा ही महकमा परिषद के चुनाव को लेकर अभी तक कोई सिद्धांत नहीं लिया गया है, इसके बावजूद राजनैतिक माहौल में दोनों पार्टियों को लेकर काफी चर्चा है.
राजनैतिक विश्लेषकों की माने तो महकमा परिषद के चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के बीच जोरदार टक्कर होगी. लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं तृणमूल कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन लेकर चुनाव लड़ा था. राजनीतिज्ञ पंडितों के अनुसार महकमा परिषद के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को गोरामुमो व आदिवासी विकास परिषद का समर्थन रहेगा. वही भाजपा को गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा, केपीपी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मिलेगा. भाजपा के स्थानीय नेता इस चुनाव में भी गठबंधन के समर्थन में है, लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा न होने तक इस पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं.
भाजपा के सिलीगुड़ी जिला के अध्यक्ष रथीन्द्र बसु ने कहा कि पार्टी में विभिन्न स्तरों से ही लोकसभा चुनाव की तरह सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में भी गठबंधन बरकरार रखने की बात उठ रही है. इस पर अभी तक पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया है. लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद महकमा परिषद के चुनाव को लेकर पार्टी की बैठक होगी. बैठक में सभी के साथ विचार-विमर्श करके एवं सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लिया जायेगा.वहीं गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के महासचिव रोशन गिरी ने कहा, मोर्चा बीजेपी के साथ हमेशा है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव में भी यह गठबंधन जारी रहेगा.