उत्तर बंगाल में एक ही चरण में चुनाव
सिलीगुड़ी : श्री घोष ने राज्यपाल के इस दौरे का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जब राज्य के मंत्री तक वहां जाने से कतरा रहे हैं, तब राज्यपाल वहां गए है. उनके जाने से डरे सहमे लोगों का आत्मबल मिलेगा. राज्यपाल पहले भी वहां जाना चाहते थे,लेकिन राज्य सरकार ने उनको […]
सिलीगुड़ी : श्री घोष ने राज्यपाल के इस दौरे का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जब राज्य के मंत्री तक वहां जाने से कतरा रहे हैं, तब राज्यपाल वहां गए है. उनके जाने से डरे सहमे लोगों का आत्मबल मिलेगा. राज्यपाल पहले भी वहां जाना चाहते थे,लेकिन राज्य सरकार ने उनको सुरक्षा उपलब्ध कराने में अपनी असर्मथता जतायी थी.
आनन-फानन में पंचायत चुनाव की घोषणा किये जाने पर भड़के राहुल
67 हजार सीटों पर प्रत्याशी देगी भाजपा
राहुल सिन्हा ने ताल ठोंक कर दावा किया कि अगर ममता सरकार, चुनाव आयुक्त, खाकी वर्दी के रुप में तृणमूल कांग्रेस के लोग बाधा ना डालें तो भाजपा पंचायत चुनाव में पूरे बंगाल में सभी 67 हजार सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. भाजपा तृणमूल कांग्रेस को ही टक्कर देगी. इसके लिए काफी पहले से ही भाजपा चुनावी रणनीति बना चुकी है. अधिकांश सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन भी हो चुका है. कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों को चिह्नित किया जा रहा है यह प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जायेगी. पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के लिए केंद्रीय व राज्य कमेटी के हेवीवेट नेता लगातार बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं और कार्यशाला के माध्यमों से उन्हें चुनाव के लिए कमर कसने व चुनावी ज्ञान भी दे रहे हैं.
सांप्रदायिक राजनीति होगी मुख्य मुद्दा
राहुल सिन्हा ने कहा कि पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान ममता सरकार की सांप्रदायिक राजनीति मुख्य मुद्दा होगा. साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों को भी भाजपा आम लोगों तक पहुंचायेंगी. उन्होंने कहा कि ममता ने रमजान के पहले पंचायत चुनाव पूरा करने का एलान किया है. यह केवल अल्पसंख्यक समुदाय को संतुष्ठ करके वोट बैंक की राजनीति करने की साजिश है.
साथ ही रामनवमी में शांतिपूर्ण माहौल में निकल रही शोभायात्रा में पथराव कराने की भी सांप्रदायिक साजिश ममता सरकार की ही देन है. जिसके फलस्वरुप आसनसोल व रानीगंज अभी तक सुलग रहा है. श्री सिन्हा का कहना है कि रामनवमी के शोभायात्रा में धर्म के प्रतीक अस्त्रों को हथियार का नाम देकर धार्मिक आस्था पर चोट किया है. जिसका खामियाजा ममता सरकार को भोगना पड़ेगा.
ममता देख रही हैं दिल्ली का सपना
सिलीगुड़ी में प्रेस-वार्ता के दौरान भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि ममता दिल्ली का हसीन सपना देख रही हैं. उनका यह हसीन सपना केवल सपना ही बन कर रह जायेगा. उनके राज में बंगाल की जनता त्राही-त्राही कर रही है इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है. आसनसोल व रानीगंज में हिंसक हमलों के शिकार लोगों व पीड़ित परिवार का ममता तो क्या उनके किसी नेता-मंत्री तक ने सुध नहीं ली. राज्यपाल तनावपूर्ण माहौल के बावजूद प्रभावित इलाकों का दौरा करके जो हिम्मत का परिचय दिया है वह काबिले तारिफ है.
दार्जिलिंग को बनाया जाय अंतर्राष्ट्रीय आयोजन स्थल
कवि सृजात का सिलीगुड़ी में विरोध
चालक-खलासी को पीटा ट्रक में लगायी आग
चुनाव के लिए लाठी को तेल पिलाकर तैयार रखें