गौ तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
सिलीगुड़ी की प्रधाननगर पुलिस को मिली सफलता दो आरोपी बिहार के और एक उत्तर दिनाजपुर का रहनेवाला सिलीगुड़ी : तस्करी की जा रही गायों के साथ सिलीगुड़ी की प्रधाननगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ में पुलिस ने एक पिकअप वैन भी जब्त किया है. आरोपियों में से दो बिहार के निवासी […]
सिलीगुड़ी की प्रधाननगर पुलिस को मिली सफलता
दो आरोपी बिहार के और एक उत्तर दिनाजपुर का रहनेवाला
सिलीगुड़ी : तस्करी की जा रही गायों के साथ सिलीगुड़ी की प्रधाननगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ में पुलिस ने एक पिकअप वैन भी जब्त किया है. आरोपियों में से दो बिहार के निवासी है, जबकि एक उत्तर दिनाजपुर का निवासी है. तीनों आरोपियों को रविवार अदालत में पेश कर दिया गया है. वहीं जब्त गायों को पुलिस ने ख्वार में रखवा दिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मवेशियों को किशनगंज में जमा किया जाता है. फिर ट्रक या पिकअप वैन में लादकर उन्हें सीमांत के लिए रवाना किया जाता है. पहले मवेशियों से लदी ये गाड़ियां घोषपुकुर से महानंदा बैरेज के रास्ते फूलबाड़ी से होकर जलपाईगुड़ी होते हुए कूचबिहार या असम को जाती थीं, लेकिन घोषपुकुर में फांसीदेवा थाना व एसएसबी और फूलबाड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस व बीएसएफ की सख्त निगरानी ने तस्करों को रूट बदलने पर मजबूर कर दिया है. अब तस्कर किशनगंज से बागडोगरा, माटीगाड़ा से होकर हिलकार्ट रोड होते हुए वर्धमान रोड से फूलबाड़ी से होकर जलपाईगुड़ी के रास्ते कूचबिहार या असम जा रहे हैं.
रविवार तड़के सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की प्रधान नगर थाने की पुलिस ने एक पिकअप वैन को दबोचा. जिसमें से 5 गाय बरामद हुआ है. इसके साथ ही पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्करों में राहुल कुमार सिंह, राकेश कुमार व कृष्णा यादव है.
राहुल व राकेश पड़ोसी राज्य बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी है. वहीं कृष्णा उत्तर दिनाजपुर जिले का निवासी है. प्रधान नगर थाने की पुलिस के अनुसार तस्करी के गायों के लेकर तस्कर कूचबिहार की ओर जा रहे थे. पुलिस का अनुमान है कि इतने कम मवेशियों के साथ तस्कर इस रूट पर परीक्षण को निकले थे.