profilePicture

17 दिनों बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में हड़ताल खत्म

11.30 बजे आंदोलनकारियों ने गेट का खोला ताला तकनीकी विभाग के अधिकारी को करना पड़ा इंतजार एक घंटे तक गेट नहीं खुलने पर कोलकाता वापस लौटे जलपाईगुड़ी : 17 दिनों के गतिरोध के बाद सोमवार को जलपाईगुड़ी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का हड़ताल रद्द हो गया.हालांकि सोमवार सुबह कॉलेज गेट बंद रहने के कारण तकनीकि शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 5:04 AM
11.30 बजे आंदोलनकारियों ने गेट का खोला ताला
तकनीकी विभाग के अधिकारी को करना पड़ा इंतजार
एक घंटे तक गेट नहीं खुलने पर कोलकाता वापस लौटे
जलपाईगुड़ी : 17 दिनों के गतिरोध के बाद सोमवार को जलपाईगुड़ी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का हड़ताल रद्द हो गया.हालांकि सोमवार सुबह कॉलेज गेट बंद रहने के कारण तकनीकि शिक्षा विभाग के संयुक्त अधिकारी प्रणवेश दास 10 बजे से लगभग एक घंटे तक इंतजार करने के बाद वापस लौट गये. 11.30 बजे कॉलेज का गेट खोल दिया गया. जिससे कॉलेज की स्थिति फिर से सामान्य हो गयी.
उल्लेखनीय है कि बीते 15 मार्च को कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग एवं खेल को लेकर द्वितीय वर्ष के होस्टल के छात्रों के बीच विवाद शुरू हुआ था. विवाद को सुलझाने कॉलेज के एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य तथा कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर दीपक कुमार कोले घटनास्थल पर पहुंचे.
आरोप है कि प्रोफेसर कोले ने द्वितीय वर्ष को दो छात्रों की पिटाइ की. इसपर कॉलेज के छात्रों ने प्रोफेसर कोले के तबादले की मांग पर 16 मार्च से कॉलेज में हड़ताल व अनशन शुरू किया. 16 मार्च से ही प्रशासन, एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती यहां तक की पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी बैठक कर छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन छात्र प्रोफेसर कोले के तबादले की मांग पर अड़े रहे.
इसबीच,मार्च के अंतिम सप्ताह में राज्य सरकार की ओर से जांच कमेटी गठित की गयी. इसके बाद राज्य तकनीकि शिक्षा विभाग के अधिकारी अमलेंदु बसु एवं ठाकुर पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर देवकुमार मुखर्जी सहित पांच सदस्यों की जांच कमेटी ने बैठक की.
रविवार शाम जलपाईगुड़ी के सर्किट हाउस में यह बैठक आयोजित हुई. शाम के 3 बजे से लेकर 4.30 बजे तक आन्दोलनकारी 40 छात्रों, प्रोफेसर, प्राचार्य, पुलिस-प्रशासन आरोपी प्रोफेसर दीपक कुमार कोले तथा प्रथम वर्ष के रैगिंग पीड़ित छात्रों के बयान सुने गये. जांच कमेटी के सदस्य वाइस चांसलर देवकुमार मुखर्जी ने बताया कि छात्रों ने रविवार को ही हड़ताल रद्द करने की बात कही थी. सभी पक्षों की शिकायतें सुनी गयी है. राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी
सोमवार सुबह कॉलेज के प्राचार्य अमिताभ राय, अन्य शिक्षक एवं राज्य तकनीकि शिक्षा विभाग के संयुक्त अधिकारी प्रणवेश दास सुबह 10 बजे कॉलेज गेट पर पहुंच गये. एक घंटे तक इंतजार के बाद भी गेट नहीं खुलने पर श्री प्रणवेश दास कोलकाता लौट गये.
प्राचार्य अमिताभ राय ने कहा कि श्री प्रणवेस दास लौट गये हैं. छात्रों को फोन करने के बाद 11.30 बजे छात्रों ने कॉलेज का ताला खोल दिया. प्रोफेसर कोले भी कॉलेज आये हैं.
इधर, द्वितीय वर्ष के छात्र शुभाशीष चंद ने बताया कि कमेटी ने उनलोगों की बातें सुनी है. जांच कमेटी एवं सरकार पर उन्हे पूरा विश्वास है. कॉलेज का हड़ताल रद्द कर दिया गया है. उनलोगों ने आन्दोलनकारियों के विरुद्ध दर्ज शिकायतों को रद्द करने की भी मांग रखी है.

Next Article

Exit mobile version