बदल रहा घर-घर जाकर वोट मांगने का ट्रेंड

व्हाट्सअप व फेसबुक के जरिये वोट मांग रहे नेताजी कालियागंज : पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों के नेता इन दिनों घर-घर न जाकर 4जी मोबाइल फोन के व्हाट्सएप के जरिये जनता से संवाद कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार अब वह दिन लद गये जब नेता चुनाव के पहले घर-घर जाकर अपने प्रत्याशियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 5:06 AM
व्हाट्सअप व फेसबुक के जरिये वोट मांग रहे नेताजी
कालियागंज : पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों के नेता इन दिनों घर-घर न जाकर 4जी मोबाइल फोन के व्हाट्सएप के जरिये जनता से संवाद कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार अब वह दिन लद गये जब नेता चुनाव के पहले घर-घर जाकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते थे. अब मोबाइल फोन और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के जरिये जनता काफी जागरुक हो चुकी है.
वह स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिये अपने विचार खुलकर जाहिर भी कर रही है. कालियागंज प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं से बातचीत के जरिये पता चला कि लोग काम को तरजीह दे रहे हैं. उनमें वाममोर्चा जमाने के कुर्ता-पाजामा पहने बगल में झोला लटकाये नेताओं के प्रति आकर्षण नहीं रह गया है.
जमीनी स्तर पर जो लोग काम करेंगे, जनता उन्हीं को समर्थन देगी. यही वजह है कि नेता लोग अब घर-घर जाकर वोट मांगने के बजाय स्मार्टफोन के जरिये जनता से संवाद कर रहे हैं. अपने विचार और नीतियां रख रहे हैं. माकपा नेताओं के प्रति लोगों की ज्यादा नाराजगी देखी गई. इन लोगों का कहना है कि कथित रूप से कम्युनिस्ट कहे जाने वाले नेताओं ने 30 साल में कालियागंज और उत्तर दिनाजपुर जिले को पीछे कर दिया है.
यही वजह है कि जनता उन्हें पहले की तरह तवज्जो नहीं दे रही है. उन्हें 34 साल तक काम कर दिखाने का अवसर मिला था. लेकिन उन्होंने उस अवसर को गंवा दिया. कालियागंज के कई निवासियों ने कहना है कि जनता उन्हीं का समर्थन करेगी, जो जनता के संपर्क में रहकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनेंगे.
कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि विकास किसे कहते हैं, यह वर्तमान नगरपालिका चेयरमैन ने करके दिखाया है. आदर्श नेता का सबसे बड़ा गुण लोगों के साथ सद्व्यवहार करना है. जो नेता इस कसौटी पर खड़ा नहीं उतरेंगे, उन्हें समर्थन नहीं मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version