मालदा में भू-माफिया ने मचाया तांडव

जमीन ‍व दुकान पर कब्जा करने का प्रयास विरोध करने पर की जमकर मारपीट हमले में तीन लोग बुरी तरह से घायल मालदा : दुकान व घर की जमीन पर दखल का प्रयास करने का आरोप भू-माफिया गिरोह पर लगा है. इसका प्रतिवाद करने पर माफिया गिरोह के हमले का शिकार होकर तीन लोग गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 5:06 AM
जमीन ‍व दुकान पर कब्जा करने का प्रयास
विरोध करने पर की जमकर मारपीट
हमले में तीन लोग बुरी तरह से घायल
मालदा : दुकान व घर की जमीन पर दखल का प्रयास करने का आरोप भू-माफिया गिरोह पर लगा है. इसका प्रतिवाद करने पर माफिया गिरोह के हमले का शिकार होकर तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी होकर फिलहाल मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में इलाजरत हैं.
घायलों की पहचान नूरुल हक (55), आमिनूर खातून (22) और मनोव्वरा बीबी (40) के नाम से की गयी है. वहीं, पुकुरिया थाने में भू-माफिया सलाम शेख सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार पुकुरिया इलाके में राज्य सड़क के किनारे नूरुल हक की दुकान और घर एक कट्ठा जमीन में है. उस पर भू-माफिया सलाम शेख की नजर काफी दिनों से थी. सोमवार को उसने अपने दलबल के साथ जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहा. रास्ते में भेंट होने पर उसने दुकान की जगह छोड़ने के लिये नूरुल को धमकाया. आरोप है कि इसी दिन सुबह उसने अपने दलबल के साथ नूरुल हक पर हमला कर दिया.
जब नूरुल हक की पत्नी और बेटी उसे बचाने के लिये आगे आयीं तो उनसे भी उन्होंने मारपीट के अलावा छेड़खानी कर. उसके बाद तीनों की उन्होंने जमकर पिटाई की. शोरगुल सुनकर आसपास से लोग आये तो हमलावर वहां से भाग गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को आड़ाईडांगा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया.
वहां पर उनका प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल स्थानांतरित किया गया. चांचल के एसडीपीओ सजलकांति विश्वास ने बताया कि पुकुरिया थाना पुलिस ने मामले की छानबीन करने के अलावा आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Next Article

Exit mobile version