युवा हाथों को हथियार नहीं रोजगार चाहिए: अशोक
सिलीगुड़ी : देश के युवा हाथों को हथियारों की नहीं, बल्कि रोजगार की जरूरत है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (तृकां) दोनों ही धर्म के नाम पर युवाओं को हिंसक बनाने की ओछी राजनीति कर रही है. जो देश व राज्य की तरक्की व विकास के रास्ते में बहुत बड़ा खतरे का संकेत है. यह कहना […]
सिलीगुड़ी : देश के युवा हाथों को हथियारों की नहीं, बल्कि रोजगार की जरूरत है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (तृकां) दोनों ही धर्म के नाम पर युवाओं को हिंसक बनाने की ओछी राजनीति कर रही है.
जो देश व राज्य की तरक्की व विकास के रास्ते में बहुत बड़ा खतरे का संकेत है. यह कहना है सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य का. वह सोमवार को सिलीगुड़ी में माकपाईयों द्वारा निकाली गयी शांति रैली को संबोधित कर रहे थे.
माकपा की सिलीगुड़ी एक व दो नंबर इकाई कमेटी के बैनर तले जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने से यह शांति रैली श्री भट्टाचार्य व माकपा के दार्जिलिंग जिला इकाई के सचिव जीवेश सरकार की अगुवायी में निकाली गयी. रैली शहर के हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ व अन्य प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए वापस पार्टी मुख्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई. माकपाईयों ने रैली के माध्यम से लोगों को सामाजिक सद्भाव व अमन-चैन का पैगाम दिया.
जीवेश सरकार ने भी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में धार्मिक शोभायात्रा के नाम पर जिस तरह बंगाल में आसनसोल व रानीगंज के अलावा देश के अन्य कई जगहों में धार्मिक उन्माद फैला, उसकी एक मात्र वजह धर्म पर हावी हो रही राजनीति है. श्री सरकार का कहना है कि राजनीति एक अलग जगह है तो धर्म भी एक अलग आस्था की जगह है. धार्मिक शोभायात्राओं का शांति पूर्वक प्रदर्शन उचित है और होना भी चाहिए लेकिन उन शोभायात्राओं में हथियारों का प्रदर्शन कतयी उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि सबका अपना-अपना धर्म है और धर्म के प्रति आस्था. सबों को एक-दूसरे के धर्म के प्रति आस्था रखनी चाहिए. साथ ही अपने देश के लिए भी आस्था रखनी चाहिए. माकपा की आज की रैली में माकपा के जोनक कमेटी के सदस्य सह निगम में पेयजल विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) जय चक्रवर्ती, माकपा की महिला विंग की जिला नेतृ सह निगम के एक नंबर बोरो कमेटी की चेयरमैन सिनिग्धा हाजरा के अलावा बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता व समर्थक शिरकत किये.