16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की नैया पार लगाने मुकुल राय आ रहे सिलीगुड़ी

तृणमूल से दो-दो हाथ करने की भी तैयारी सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव का घंटा बजते ही पूरे राज्य में राजनैतिक हिंसा शुरू हो गयी है. दक्षिण बंगाल में कई स्थानों पर तृणमूल व भाजपा के बीच हिंसक झड़प भी हुयी है. उत्तर बंगाल में मोर्चा संभालने के लिए मुकुल राय गुरूवार को सिलीगुड़ी पहुंच रहे […]

तृणमूल से दो-दो हाथ करने की भी तैयारी
सिलीगुड़ी : पंचायत चुनाव का घंटा बजते ही पूरे राज्य में राजनैतिक हिंसा शुरू हो गयी है. दक्षिण बंगाल में कई स्थानों पर तृणमूल व भाजपा के बीच हिंसक झड़प भी हुयी है.
उत्तर बंगाल में मोर्चा संभालने के लिए मुकुल राय गुरूवार को सिलीगुड़ी पहुंच रहे हैं. उनके साथ प्रदेश भाजपा के अन्य नेता भी सिलीगुड़ी पहुंच रहे हैं. मुकुल के नेतृत्व में उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार के भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेगें.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू होते ही भाजपा ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल से जबरन रोक रही है.
भाजपा उम्मीदवारों को घर-घर जाकर डराया व धमकाया जा रहा है. मुकुल राय के भाजपा में आने से तृणमूल पर पहले से ही दवाब है. तृणमूल पर मानसिक दवाब बढ़ाने के लिए मुकुल राय नामांकन के दौरान उत्तर बंगाल में रहेगें. भाजपा के मुताबिक अलीपुरद्वार, दक्षिण व उत्तर दिनाजपुर के अलावा कूचबिहार के कई ब्लॉक में हिंसा होने की संभावना है.
वहीं विनय तमांग के नेतृत्व वाली गोजमुमो समर्थकों के साथ मिलकर तृणमूल कांग्रेस डुआर्स व तराई के चाय बागान इलाकों में गड़बड़ी सकती है. सिलीगुड़ी के आस-पास व पूरे उत्तर बंगाल में भाजपा की नैया पार लगाने के लिए मुकुल राय उत्तर बंगाल पहुंच रहे हैं. विश्वप्रिय राय चौधरी सहित अन्य नेतागण भी नामांकन के दौरान उत्तर बंगाल में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें