सिलीगुड़ी : रोगी की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़
इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप सिलीगुड़ी : रोगी की मौत पर परिवार वालों ने अस्पताल में जम कर तोड़-फोड़ मचाया. जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मृतक के परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं अस्पताल […]
इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
सिलीगुड़ी : रोगी की मौत पर परिवार वालों ने अस्पताल में जम कर तोड़-फोड़ मचाया. जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मृतक के परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों के खिलाफ तोड़-फोड़ का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 मार्च को सड़क दुर्घटना का शिकार फांसीदेवा निवासी अनिल सरकार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. स्थिति में सुधार न होने पर परिवार वालों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. गुरूवार को उसकी मौत हो गयी. परिवार वालों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने ही उसकी स्थित में थोड़ा सुधार होने की बात कही थी. बुधवार की रात एमआरआई जांच करने के लिए अनिल को दो इंजेक्शन दिये गये थे. उसके बाद से वह बेहोश था.
गुरूवार की सुबह उसकी मौत होने की जानकारी अस्पताल ने दी. परिवार वालों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही की वजह से ही 57 वर्षीय अनिल की मौत हुयी है. जबकि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में किसी भी प्रकार की गलती या लापरवाही बरतने के आरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि रोगी की स्थिति लगातार खराब हो रही थी. परिवार वालों को रोगी की सभी जानकारी भी दी गयी थी. गुरूवार को उसकी मौत हो गयी.