10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को कुप्रस्ताव देने के मामले में नया मोड़

आरोपी शिक्षक ने मानहानि का मामला किया सिलीगुड़ी सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज सिलीगुड़ी : उत्तर बंग विश्वविद्यालय के एक शिक्षक द्वारा छात्राओं को कुप्रस्ताव देने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. आरोपी शिक्षक ने भी मोर्चा संभाल लिया है और आंदोलन कर रहे कुछ छात्रों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर […]

आरोपी शिक्षक ने मानहानि का मामला किया
सिलीगुड़ी सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज
सिलीगुड़ी : उत्तर बंग विश्वविद्यालय के एक शिक्षक द्वारा छात्राओं को कुप्रस्ताव देने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. आरोपी शिक्षक ने भी मोर्चा संभाल लिया है और आंदोलन कर रहे कुछ छात्रों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है.
यह घटना उत्तर बंग विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग की है. मिली जानकारी के अनुसार कंप्यूटर साइंस विभाग के अस्थायी शिक्षक दिलीप राय चौधरी पर परीक्षा में अच्छे अंक देने का लोभ देकर छात्राओं को कुप्रस्ताव देने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय कंप्यूटर साइंस विभाग में पिछले काफी दिनों से हंगामा मचा हुआ है. मामले की जांच के लिए वाइस चांसलर ने दो कमेटी भी गठित कर दी है. दोनों कमेटियों ने आरोपी शिक्षक दिलीप राय चौधरी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और उसमें से एक कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट भी दे दी है.
विश्वविद्यालय प्रबंधन को दूसरी कमेटी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. इस बीच, आरोपी शिक्षक दिलीप राय चौधरी ने आज सिलीगुड़ी सब-डिवीजनल कोर्ट के एसीजेएम कोर्ट में दो छात्रों के विरूद्ध मानहानि का मामला दायर किया है. उन्होंने कहा है कि यही दोनों छात्र उनके खिलाफ गलत आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं को भड़का रहे हैं और बेवजह आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं. श्री राय चौधरी ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. योजनाबद्ध तरीके से उनको फंसाने की कोशिश की जा रही है.
विश्वविद्यालय की ओर से जब जांच जारी है, तो सभी को जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उनके खिलाफ लगातार साजिश की जा रही है और पूरे कैम्पस में उनको बदनाम किया जा रहा है. इससे उनके मान-सम्मान को काफी हानि हुई है. इसी वजह से उन्होंने एसीजेएम कोर्ट में मानहानि का मामला दायर किया है. यहां बता दें कि यह घटना करीब तीन महीने पहले की है.
अस्थायी शिक्षक दिलीप राय चौधरी पर आरोप लगने के बाद से ही विश्वविद्यालय का माहौल गरम है.सिलीगुड़ी. उत्तरबंग विश्वविद्यालय के एक अध्यापक पर योन शोषण व मानसिक अत्याचार करने का आरोप लगा है. पिछले कई वर्षों से चल रहे इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. आरोपी अध्यापक को कैंपस से बाहर निकालने की मांग पर छात्र-छात्राएं‍ लगातार आंदोलन कर रही है.
गुरूवार को छात्र-छात्राओं का आंदोलन चरम पर था. अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्यवायी की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में ही विरोध रैली निकाली. आरोपी अध्यापक को अविलंब बहिष्कृत न किये जाने पर छात्र-छात्राओं ने जोरदार आंदोलन की धमकी दी है.
यहां यह भी बता दें कि यह मामला करीब तीन महीने पहले चर्चा में आया. छात्राओं ने कई बार इनके खिलाफ विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत की. लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. छात्राओं ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ यौन शोषण, छेड़छाड़, बदसलूकी आदि का आरोप लगाकर वाइस से शिकायत की थी.
विभाग की एक छात्रा ने निजी रूप से भी इनकी शिकायत की थी. शिकायत मिलते ही तत्कालीन वाइस चांसलर ने एक जांच कमिटी गठित कर मामले की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. पिछले कई दिनों से विभाग की छात्र-छात्राएं आरोपी दिलीप रायचौधरी को निकालने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं.
छात्र-छात्राओं ने पिछले कई दिनों से दिलीप रायचौधरी को विभाग में प्रवेश नहीं करने दिया है. पिछले बुधवार को भी छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में दिलीप रायचौधरी को बाहर निकालने की मांग पर रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया था. .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें