खड़गपुर :होटल में घुसा अनियंत्रित ट्रक, पांच लोगों की मौत
15 अन्य जख्मी खड़गपुर के सादातपुर की घटना खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के सादातपुर पुलिस चौकी इलाके में गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 15 लोग घायल हो गये. हादसा रश्मि मेटालिक्स कारखाने के निकट हुई है. चौरंगी से 10 […]
15 अन्य जख्मी खड़गपुर के सादातपुर की घटना
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के सादातपुर पुलिस चौकी इलाके में गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 15 लोग घायल हो गये. हादसा रश्मि मेटालिक्स कारखाने के निकट हुई है. चौरंगी से 10 चक्केवाला एक ट्रक कलाईकुंडा की ओर जा रहा था. उसी दौरान रश्मि मेटालिक्स के सामने ट्रक अनियंत्रित होकर एक होटल में जा घुसा.
हादसे के दौरान खाने-पीने के लिए होटल में काफी लोग मौजूद थे. इनमें से कई लोग हादसे की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
सभी घायलों को चिकित्सा के लिए खड़गपुर राजकीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के क्रम में अस्पताल में चार और लोगों की मौत हो गयी. हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
खड़गपुर के एसडीपीओ विवेक वर्मा ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक रश्मि मेटालिक्स के सामने स्थित एक होटल में जा घुसा था. इसकी वजह से पांच लोगों की मौत हो गयी है. हादसे में 15 लोग जख्मी हुए हैं, इनमें से पांच की हालत गंभीर है. घायलों को चिकित्सा के लिए राजकीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मृतकों की शिनाख्त के लिए पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है.