नामांकन के बाद से ही डुवार्स में तेज हुई शराब की बिक्री
कालचीनी : चुनाव का मौसम आते ही शराब का दौर शुरु हो जाता है. पीना पिलाना मानो चुनावी प्रचार प्रसार का एक जरूरी हिस्सा हो. खासतौर पर शराब पिलाने का दौर डुवार्स की चायपट्टी में देखने में आता है. उल्लेखनीय है कि नामांकन जमा देने के दिन से ही डुवार्स के विभिन्न चाय बागान इलाकों […]
कालचीनी : चुनाव का मौसम आते ही शराब का दौर शुरु हो जाता है. पीना पिलाना मानो चुनावी प्रचार प्रसार का एक जरूरी हिस्सा हो. खासतौर पर शराब पिलाने का दौर डुवार्स की चायपट्टी में देखने में आता है. उल्लेखनीय है कि नामांकन जमा देने के दिन से ही डुवार्स के विभिन्न चाय बागान इलाकों में जगह जगह शराब की धड़ल्ले की बिक्री हो रही है.
हालांकि कहीं भी इस पर प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं है. हर बार की तरह इस बार भी डुवार्स में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से देसी विदेशी शराब की व्यवस्था की गयी है. यहां तक कि भूटान और असम से भी शराब मंगाकर शराब की बिक्री हो रही है. शराब की यह बिक्री मतगणना के दिन तक चलने की संभावना है. वहीं, स्वयंसेवी संगठन के पक्ष से इस तरह की प्रवृत्ति से बचने का आह्वान राजनैतिक दलों से किया गया है. चूंकि चुनाव में जीत हासिल करने का यह बेहद आसान लेकिन अनैतिक रास्ता है जिससे बचा जाना चाहिये. लेकिन लगता है कि सत्ता की होड़ में इन सब को ताक पर रख दिया गया है.
