सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने नहीं सोचा था कि उनके विकास कार्यो की पोल खोल यूं कोई सामूहिक रूप से कर देगा. मंत्री जब अपनी सुविधा का बखान कर रहे थे, तभी एक रोगी ने उसकी सुविधा को असली चेहरा सबके सामने ला दिया. यह बहादुर रोगी न्यू जलपाईगुड़ी, जोरापोखरी का रहने वाला है.
रोगी मो. इस्तहार ने बताया कि वह पिछने शनिवार दस्त की वजस से परेशान था. इस सरकारी अस्पताल में तीन दिन रहा. लेकिन दवा की कोई व्यवस्था नहीं. तीन दिन में उसने ढाई हजार की दवा खरीदी. मंत्री ने आश्वासन दिया कि स्मार्ट कार्ड बना लो, सुविधा मिल जायेगी.