Advertisement
दार्जिलिंग : भ्रष्टाचार के आरोप साबित हुए तो दूंगा इस्तीफा : विनय
विरोधियों से भ्रष्टाचार के ठोस सबूत देने का किया आह्वान दार्जिलिंग : विपक्ष के भ्रष्टाचार के आक्रमण से आहत होकर जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने शुक्रवार को कहा कि 25 सितम्बर 2017 से मैंने जीटीए प्रशासन के चेयरमैन का दायित्व संभाला है. उसके पहले की जवाबदेही मेरी नहीं है. 24 सितम्बर 2017 से पहले जीटीए […]
विरोधियों से भ्रष्टाचार के ठोस सबूत देने का किया आह्वान
दार्जिलिंग : विपक्ष के भ्रष्टाचार के आक्रमण से आहत होकर जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने शुक्रवार को कहा कि 25 सितम्बर 2017 से मैंने जीटीए प्रशासन के चेयरमैन का दायित्व संभाला है. उसके पहले की जवाबदेही मेरी नहीं है.
24 सितम्बर 2017 से पहले जीटीए में क्या हुआ और क्या नहीं, उसके जिम्मेदार वह नहीं हैं. लेकिन उनके समय में भ्रष्टाचार साबित हो जाये तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं. विनय तमांग ने कहा कि जब दार्जिलिंग के पार्वत्य क्षेत्र अशान्त था उसे शान्त करने के लिये हम लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बिना सड़क पर उतर गये थे. फिलहाल यहां शांति है लेकिन पूरी तरह से पहाड़ शांत नहीं हुआ है.
आग बुझाने का काम तो हम लोगों ने किया लेकिन अभी तक वह पूरी तरह बुझी नहीं है. अभी उस आग की राख के भीतर अंगार दबे हैं. इस आग को पूरी तरह बुझाने के लिये हम सभी को मिलकर काम करना होगा. आगामी शनिवार को जीटीए की ओर से मंगपू के जोगीघाट में सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
उन कार्यक्रमों में वे उन नेताओं को भी शामिल होने के लिये आह्वान करते हैं जो इस तरह के बेसिरपैर के आरोप लगा रहे हैं. वे बतायें कि जीटीए प्रशासन में कहां कहां भ्रष्टाचार हुआ है और कहां भाई-भतीजाबाद को प्रश्रय दिया गया है. लेकिन बिना प्रमाण के किसी पर यों ही आरोप लगाना सरासर अन्याय व लोकतंत्र के सिद्धांत के खिलाफ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement