बंगाल : बिग बाजार ने रोजमर्रा की 1500 चीजों के दाम घटाये
सिलीगुड़ी. बिग बाजार ने रोजमर्रा के इस्तेमाल के 1500 उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. ग्राहकों को इन न्यूनतम कीमतों का लाभ वर्षभर मिलेगा, क्योंकि कंपनी ने ‘हर दिन न्यूनतम कीमत’ की पेशकश की है. घी, चीनी, खाद्य तेल, डिटर्जेंट पाउडर, टॉयलेट क्लीनर, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, नूडल्स, हेल्थ ड्रिंक, चाय, कॉफी, बिस्कुट, […]
सिलीगुड़ी. बिग बाजार ने रोजमर्रा के इस्तेमाल के 1500 उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. ग्राहकों को इन न्यूनतम कीमतों का लाभ वर्षभर मिलेगा, क्योंकि कंपनी ने ‘हर दिन न्यूनतम कीमत’ की पेशकश की है.
घी, चीनी, खाद्य तेल, डिटर्जेंट पाउडर, टॉयलेट क्लीनर, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, नूडल्स, हेल्थ ड्रिंक, चाय, कॉफी, बिस्कुट, सॉस और अन्य अनेक उत्पाद बिग बाजार स्टोरों में सबसे कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे. बिग बाजार का अनुमान है कि इस पहल से छह करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा.
बिग बाजार ने सभी श्रेणियों के 1500 रोजमर्रा के उत्पादों के मूल्य में 6 से 36 प्रतिशत तक की कमी की है. इस अवसर पर किशोर बियानी, ग्रुप सीइओ, फ्यूचर ग्रुप ने कहा कि ‘हर दिन लोएस्ट प्राइस’ के वादे पर कायम रहने के कारण अब हमारे ग्राहक हमारे स्टोर से इस विश्वास के साथ खरीदारी कर सकते हैं कि उन्हें अपने रोजमर्रा के उत्पाद यहां सबसे कम कीमतों पर मिलेंगे.