बंगाल : आरपीएफ जवानों और वाहन चालकों के बीच हिंसक झड़प
एनजेपी रेलवे स्टेशन का पार्किंग एरिया बना रणक्षेत्र यात्रियों के बीच मची भगदड़, फैली दहशत आरपीएफ का एक जवान हुआ लहूलुहान कई चालकों व यात्रियों के भी चोटिल होने का आरोप सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे जंक्शन के सामने का पार्किंग एरिया शुक्रवार को अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. नो-पार्किंग जोन में अवैध […]
एनजेपी रेलवे स्टेशन का पार्किंग एरिया बना रणक्षेत्र
यात्रियों के बीच मची भगदड़, फैली दहशत
आरपीएफ का एक जवान हुआ लहूलुहान
कई चालकों व यात्रियों के भी चोटिल होने का आरोप
सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे जंक्शन के सामने का पार्किंग एरिया शुक्रवार को अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. नो-पार्किंग जोन में अवैध तरह से खड़े वाहनों को हटाने के दौरान आरपीएफ जवानों और वाहन चालकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.
अचानक हुई इस झड़प से रेल यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. साथ ही आरपीएफ का एक जवान लहूलुहान हो गया. उसे इलाज के लिए रेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं कई वाहन चालकों व यात्रियों को पीटने का आरोप आरपीएफ पर लगा है. हालांकि खबर लिखे जाने तक जख्मी वाहन चालकों की पुष्टि नहीं हो सकी है.
खबर फैलते ही आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे अधिकारी लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे और तनावपूर्ण माहौल को काबू किया. सूचना पाकर एनजेपी एरिया के तृणमूल कांग्रेस (तृकां) श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी नेता प्रसेनजीत राय भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे.
उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुए गुस्साये वाहन चालकों व आरपीएफ-जीआरपी अधिकारीयों के साथ बातचीत की और उत्तेजित माहौल को शांत करवाया.
वाहन चालकों का आरोप है कि आरपीएफ के जवान सादी वर्दी में पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों को भी बेवजह हटाने को लेकर चालकों को धमकाने लगे. इसका विरोध करने पर अचानक जवान चालकों लाठियां भांजने लगे और मारपीट की.
चालकों का कहना है कि इस दौरान कई चालक व रेल यात्री भी जख्मी हुए हैं. वहीं, आरपीएफ जवानों ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाने पर चालक भड़क उठे और जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में आरपीएफ कांस्टेबल सुदीप कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. फिलहाल एनजेपी जंक्शन इलाके में परिस्थित नियंत्रण में है और रेल पुलिस पूरे मामले में अपनी नजर बनाये हुए है.