भाजपा प्रत्याशी के बच्चे को टीका देने से किया मना

बालुरघाट : भाजपा प्रत्याशी के बच्चे को टीकाकरण करने से मना करने का आरोप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर लगा. सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर पांच साल के बच्चे को इस परिसेवा से वंचित रहना पड़ा. घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने बीडीओ से शिकायत की है. ब्लॉक प्रशासन ने मामले की छानबीन का आश्वासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 5:25 AM
बालुरघाट : भाजपा प्रत्याशी के बच्चे को टीकाकरण करने से मना करने का आरोप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर लगा. सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर पांच साल के बच्चे को इस परिसेवा से वंचित रहना पड़ा. घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने बीडीओ से शिकायत की है.
ब्लॉक प्रशासन ने मामले की छानबीन का आश्वासन दिया है. तपन ब्लॉक की 7 नंबर ग्राम पंचायत के महिंद्रा संसद की भाजपा प्रत्याशी अरफीना सरकार और उनके पति हुमायूं मंडल के पांच वर्षीय बेटा इरफान मंडल के साथ यह नाइंसाफी हुई है. आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी अरफीना अपने बेटे इरफान को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने पहुंचीं, जहां स्वास्थ्यकर्मी रूमा दास ने उनके बेटे को टीका लगाने से मना कर दिया. उसने साफ कहा कि भाजपा प्रत्याशी के बच्चे को टीका नहीं लगाया जायेगा. इसके बाद वह स्थानीय लोगों को लेकर तपन ब्लॉक अधिकारी के पास पहुंचीं. बीडीओ ने मामले की छानबीन का आश्वासन दिया है. सरकारी कर्मचारी के इस तरह के बरताव को लेकर भाजपा प्रत्याशी ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version