समाजविरोधियों ने की फायरिंग, एक घायल
रायगंज. एक बार फिर तृणमूल समर्थित समाजविरोधियों पर इलाके में तांडव मचाने का आरोप लगा है. रविवार की देर रात रायगंज सदर ब्लॉक अंतर्गत दक्षिण सोहराई इलाके में मोटरबाइक पर सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग किया. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.उसके बाद बदमाश वहां से चंपत हो गये. […]
रायगंज. एक बार फिर तृणमूल समर्थित समाजविरोधियों पर इलाके में तांडव मचाने का आरोप लगा है. रविवार की देर रात रायगंज सदर ब्लॉक अंतर्गत दक्षिण सोहराई इलाके में मोटरबाइक पर सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग किया. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.उसके बाद बदमाश वहां से चंपत हो गये. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को रायगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए रविवार को ही रायगंज थाना पुलिस से इसकी शिकायत की.
आरोप लगाया गया कि तृणमूल नेतृत्व के इशारे पर इलाके में समाजविरोधी विरोधी दलों के प्रत्याशियों को निशाना बना रहे हैं. इसके बाद सोमवार को थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता महिलाओं को थाने बुलाया. इस संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत भी दर्ज करायी. महिलाओं ने इलाके में शांति-व्यवस्था कायम कर निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की मांग की है. साथ ही बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है.