दागी प्रधान बना तृणमूल का उम्मीदवार

मालदा : माकपा के एक पंचायत सदस्य पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप लगा है. अब उसी पंचायत सदस्य ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पंचायत चुनाव का पर्चा भरा है . इसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अंदर ही काफी असंतोष है .किसके निर्देश पर माकपा के इस सदस्य ने तृणमूल के टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 1:11 AM
मालदा : माकपा के एक पंचायत सदस्य पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप लगा है. अब उसी पंचायत सदस्य ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पंचायत चुनाव का पर्चा भरा है . इसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अंदर ही काफी असंतोष है .किसके निर्देश पर माकपा के इस सदस्य ने तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया, इस बारे में कोई कुछ भी नहीं कह रहा है.
हालांकि तृणमूल कांग्रेस के कालियाचक 3 ब्लॉक के नेताओं ने इसकी शिकायत राज्य नेतृत्व से की है. स्थानीय तृणमूल नेता अनिल मंडल का कहना है कि बखराबाद ग्राम पंचायत के माकपा नेता सुबोध कुमार प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उसने पर्चा भी भर दिया है और इन दिनों चुनाव प्रचार कर रहा है. उसके खिलाफ पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है. नारकोटिक्स विभाग द्वारा उसके खिलाफ जांच की जा रही है. उसे तृणमूल का टिकट कैसे मिल गया यह अपने आप में आश्चर्यजनक है.
किसी भी स्थानीय नेताओं को इसकी जानकारी नहीं है. माकपा के दागी नेता के तृणमूल की ओर से चुनाव लड़ने पर पार्टी की बदनामी हो रही है. उन्होंने इस मामले की जानकारी बीडीओ कार्यालय को भी दी है. दूसरी तरफ आरोपी माकपा नेता सुबोध कुमार प्रमाणिक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. इधर, बीडीओ के बर्मन का कहना है कि सुबोध कुमार प्रमाणिक के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी किए जाने की एक शिकायत मिली है .इस शिकायत में उसका नामांकन रद्द करने की भी मांग की गई है. हालांकि आरोपी अभी भी अदालत से दोषी साबित नहीं हुआ है. इसलिए उसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही फिलहाल नहीं की जा सकती.
दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के कालियाचक तीन ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया है कि राज्य नेतृत्व को माकपा नेता सुबोध कुमार प्रामाणिककी जानकारी दे दी गई है. जो भी फैसला करना है पार्टी के शीर्ष नेताओं को करना है. जिला नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दी गई है. इसके बाद भी यदि उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तो इससे पार्टी की बदनामी होगी.

Next Article

Exit mobile version