एमआइसी के प्रेस वार्ता पर मेयर ने उठाया सवाल
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में 4जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर आज निगम के सभाकक्ष में पीडब्ल्यूडी के एमआइसी द्वारा किये गये प्रेस वार्ता को लेकर मेयर गंगोत्री दत्ता ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रेस वार्ता पूरी तरह असंवैधानिक है. मेयर के रहते एवं मेयर के बिना अनुमति के एमआइसी इस तरह […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में 4जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर आज निगम के सभाकक्ष में पीडब्ल्यूडी के एमआइसी द्वारा किये गये प्रेस वार्ता को लेकर मेयर गंगोत्री दत्ता ने सवाल खड़ा किया है.
उन्होंने कहा कि यह प्रेस वार्ता पूरी तरह असंवैधानिक है. मेयर के रहते एवं मेयर के बिना अनुमति के एमआइसी इस तरह किसी भी मुद्दे पर प्रेस वार्ता नहीं कर सकते.
साथ ही मेयर ने निगम की फाइलों व दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने एवं गोपनीय दस्तावेजों को मीडिया को सौंपने पर भी उन्होंने एमआइसी पर आरोप लगाया है. गंगोत्री दत्ता ने एमआइसी के इस अवैध कार्य के लिए कार्रवाई किये जाने की भी धमकी दी है. इस मुद्दे पर एमआइसी सुजय घटक का कहना है कि यह प्रेस कांफ्रेंस मेयर को करनी चाहिए थी. तथाकथित कारणों से यह प्रेस कांफ्रेंस मुझे करने के लिए बाध्य होना पड़ा.