17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेटरों के साथ सटोरियों की भी हो रही है मोटी कमाई

सिलीगुड़ी : सादगी और शालीनता के साथ खेला जानेवाला क्रिकेट अब गुजरे जमाने की बात हो गयी है. अब क्रिकेट राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक कमायी करनेवाला खेल बन गया है. जब से क्रिकेट पर आइपीएल हावी हुआ है तभी से यह खेल सबसे अधिक चकाचौंध और पैसे उगलने वाला खेल भी हो […]

सिलीगुड़ी : सादगी और शालीनता के साथ खेला जानेवाला क्रिकेट अब गुजरे जमाने की बात हो गयी है. अब क्रिकेट राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक कमायी करनेवाला खेल बन गया है. जब से क्रिकेट पर आइपीएल हावी हुआ है तभी से यह खेल सबसे अधिक चकाचौंध और पैसे उगलने वाला खेल भी हो गया है.
आलम यह है कि राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर वह चाहे बल्लेबाज हों या बॉलर या फिर ऑल राउंडर हर कोई आइपीएल के एक ही सीजन में करोड़पति बन जाता है. आइपीएल का जुनून भी अब क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोलने लगा है. मैदान में खेला जानेवाला यह खेल अब देश-दुनिया में सट्टा बाजार (जुआ) में तब्दील हो गया है. देखा जाये तो आइपीएल के प्रत्येक सीजन में ही हर छोट-बड़े शहरों में सटोरियों का जाल फैल जाता है. आइपीएल के इस सीजन में भी क्रिकेटरों के साथ ही सटारियों की बल्ले-बल्ले हो रखी है.
आइपीएल का यह सीजन इस महीने सात अप्रैल को शुरु हुआ. इन 10 दिनों में अभी तक कहीं से भी सटोरियों के धड़-पकड़ का मामला प्रकाश में नहीं आया है. यहीं वजह है कि सटोरियों का मनोबल भी का‍फी बढ़ता जा रहा है. ऐसी बात नहीं है कि पुलिस इस सट्टा बाजार से अनभिज्ञ है. पुलिस भी सटोरियों पर नजर रखे हुई है. इससे पहले के प्राय: हर आइपीएल सीजन में ही पुलिस ने देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी से भी सटोरियों की धर-पकड़ कर चुकी है.
आइपीएल का यह सीजन जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है वैसे-वैसे देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी सट्टा बाजार चरम पर है. सूत्रों की माने तो शहर में सट्टा बाजार को अंजाम देने वाले सटोरियों के तार देश-दुनिया में फैले सरगनाओं के साथ जुड़ा है. दुबई, मुंबई, नोएडा, दिल्ली, राजस्थान, कोलकाता, बैंगलुरु, हैदराबाद व अन्य बड़े शहरों में अंडग्राउंड रहकर मुख्य सरगनाओं द्वारा इस गोरखधंधे को हाइटेक पद्धति से अंजाम दिया जा रहा है. प्रभात खबर का प्रतिनिधि जब इस गोरखधंधे के अजब खेल के तह तक गया तो कई चौंकाने वाले कई गजब तथ्य उजागर हुए.
सरगना ही तय करते हैं बाजार भाव
मुख्य सरगनाओं के निर्देश के आधार पर ही आइपीएल की सभी टीमों के अलावा हार-जीत, रन, आउट, विकेट, बॉलिंग पर बाजार भाव हर दिन निर्धारित किया जाता है. प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने कई रोज की पुरजोर कोशिश के बाद एक सटोरिये को अपने झांसे में लिया. पैसा लगाने का आश्वासन मिलने और पूरी तरह संतुष्ठ होने के बाद सटोरिये ने फोन पर बताया कि बाजार भाव हर रोज मुख्य सरगनाओं द्वारा ही तय किया जाता है.
लेकिन यह बाजार भाव आइपीएल खेल रही प्रत्येक टीमों की परफॉरमेंस पर निर्भर करती है और भाव उपर-नीचे भी होता है. सटोरिये ने बताया कि आप हर रोज खेलने वाली टीमों की हार-जीत के साथ ही क्रिकेटर के परफॉरमेंश पर भी पैसा लगा सकते हैं. सटोरिये पैसा लगानेवाले क्रिकेट प्रेमियों के साथ मोबाइल में या तो कॉड में बातें करते हैं या फिर एसएमएस, सोशल साइट में भी कॉड वर्ड में संपर्क में रहते हैं.
हार-जीत का बाजार भाव फिलहाल एक का 24
सटोरिये कि माने तो टीमों की हार-जीत का बाजार भाव फिलहाल एक का 24 है. यानी जिस टीम की जीत के लिए आपने हजार रुपये लगाये हैं, अगर वह टीम जीत गयी तो आपको हजार के बदले 2400 रुपये मिलेंगे. इसी तरह क्रिकेटर, बॉलर, रन आदि पर भी अलग-अलग तरीके से भाव तय होते हैं.
किस टीम पर सर्वाधिक बोली
इन दिनों सबसे अधिक बोली सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग एलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम पर लगायी जा रही है. आइपीएल की इस सीजन की अंक तालिका में भी हैदराबाद पहले, पंजाब दूसरे, चेन्नई तीसरे, राजस्थान चौथे, कोलकाता पांचवे पायदान पर है. आने वाले दिनों में हम बतायेंगे कि सिलीगुड़ी में कहां-कहां दिया जा रहा सट्टा को अंजाम.
आइपीएल सट्टेबाजी में घाटा होने पर की आत्महत्या
कुमारग्राम. मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. सोमवार रात नौ बजे के करीब यह घटना कामाख्यागुड़ी रेल स्टेशन संलग्न इलाके में घटी है. मृत युवक की पहचान रूपम देवनाथ (31) के रूप में हुई है. वह कामाख्यागुड़ी संलग्न पारोकाटा ग्राम पंचायत के पुलपार इलाके का निवासी था. पेशे से रूपम स्वर्णकार थे. स्थानीय लोगों का माना है कि आईपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी में काफी रकम हारने के बाद वे अवसाद में चले गये थे. आशंका है कि इसीलिए उन्होंने रेल के नीचे जाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने मौके पर जाकर शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें