मतगणना को लेकर सिलीगुड़ी में प्रशासनिक बैठक

सिलीगुड़ी: आगामी 16 मई को लोकसभा चुनाव के मतगणना की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर चुनाव अधिकारी व जिला अधिकारी (डीएम, दार्जिलिंग)ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में एक प्रशासनिक बैठक की. पुलिस अधिकारियों, महकमा प्रशासन व राजनैतिक दलों के प्रत्याशी व प्रतिनिधियों के साथ जिला शासक तथा चुनाव अधिकारी पुनित यादव ने शांति व सुरक्षा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 9:53 AM

सिलीगुड़ी: आगामी 16 मई को लोकसभा चुनाव के मतगणना की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर चुनाव अधिकारी व जिला अधिकारी (डीएम, दार्जिलिंग)ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में एक प्रशासनिक बैठक की.

पुलिस अधिकारियों, महकमा प्रशासन व राजनैतिक दलों के प्रत्याशी व प्रतिनिधियों के साथ जिला शासक तथा चुनाव अधिकारी पुनित यादव ने शांति व सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया. दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चार विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना सिलीगुड़ी में 16 मई को सिलीगुड़ी कॉलेज कैंपस में होगी.

यहां मतगणना किस तरह शांतिपूर्ण हो एवं सुरक्षा के क्या उपाय किये जाये, इस पर गहन बातचीत की गयी. बैठक के बाद श्री यादव ने संवाददाताओं को बताया कि सिलीगुड़ी कॉलेज में मतगणना के दिन त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. पहले सुरक्षा घेरे के तहत सिलीगुड़ी कॉलेज कैंपस के बाहर 100 मीटर के दायरे तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी. यहां सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला पुलिस के कंधों पर होगी. दूसरे सुरक्षा घेरे के तहत कैंपस के भीतर स्टेट आम्र्ड पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वहीं, तीसरे सुरक्षा घेरे में मतगणना की जगह केंद्रीय बल के जवानों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर शांति व सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों को बाहर-भीतर भी नजर रखनी पड़ सकती है. उन्होंने बताया कि मतगणना वेब कैमरे और सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. पूरे प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिग भी करायी जायेगी.

श्री यादव ने कहा कि दार्जिलिंग में मतगणना गोरखा रंगमंच भवन में होगा. वहां दार्जिलिंग, कर्सियांग व कालिंपोंग विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जायेगी. उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग के इन तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जल्द कराने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त से दो टेबल और बढ़ाने एवं मतगणना राउंड कम कराने की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि केवल 14 टेबल एवं 23 राउंड काउंटिंग होने से मतगणना प्रक्रिया देर रात तक चलती है, जिससे काफी परेशानियां होती है. बैठक के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलीटन के पुलिस आयुक्त (सीपी) जगमोहन, सिलीगुड़ी महकमा की एसडीओ दीपप प्रिया पी, प्रखंड अधिकारी व दार्जिलिंग लोकसभा सीट से गोजमुमो समर्थित भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version