पुनर्मतदान के लिए प्रदर्शन

सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बंगाल में हुए कई हिंसक घटनाओं के खिलाफ एवं पुनर्मतदान की मांग करते हुए आज वाम मोरचा के नेता यहां सड़क पर उतरे. साथ ही तृणमूल को और कितना खून चाहिए के नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया.स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन से वाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 9:53 AM

सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बंगाल में हुए कई हिंसक घटनाओं के खिलाफ एवं पुनर्मतदान की मांग करते हुए आज वाम मोरचा के नेता यहां सड़क पर उतरे.

साथ ही तृणमूल को और कितना खून चाहिए के नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया.स्थानीय हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन से वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला के संयोजक अशोक भट्टाचार्य के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जो हासमी चौक, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़, हिलकार्ट रोड एवं शहर के अन्य प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण करते हुए पार्टी मुख्यालय में पहुंच कर समाप्त हुआ.

श्री भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस की हिंसात्मक राजनीतिक की तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद से ही बंगाल में खून-खराबा जारी है. लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव कल दक्षिण बंगाल के कई जगहों में संपन्न हुआ है. श्री भट्टाचार्य ने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस द्वारा जमकर हिंसा की गयी. जिसमें मतदाताओं एवं वाम मोरचा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपना शिकार बनाया गया. इस प्रदर्शन के दौरान माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार, दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार समन पाठक, उज्ज्वल भौमिक, मुकूल सेनगुप्ता समेत बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version