गांव में दो मकानों में लगी आग, दो मवेशी झुलसे
डूंगरपुर : डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के काकरा डूंगरा गांव में अज्ञात कारणों से दो खपरैल घरों में आग लग गई. आग से घर में बंधे दो मवेशी झुलस गए और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना के अनुसार, गांव निवासी नाथू और लालू के मकानों से राहगीरों ने धुआं […]
डूंगरपुर : डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के काकरा डूंगरा गांव में अज्ञात कारणों से दो खपरैल घरों में आग लग गई. आग से घर में बंधे दो मवेशी झुलस गए और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
घटना के अनुसार, गांव निवासी नाथू और लालू के मकानों से राहगीरों ने धुआं उठता देख ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए और घर में बंधे मवेशियों को जैसे-तैसे बाहर निकाला. सूचना पाकर डूंगरपुर से फायर ब्रिगेड भी गांव पहुंची और आग पर काबू पाया. फ़िलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है.