जिला अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना का उदघाटन

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में शनिवार को राष्ट्री स्वास्थ्य बीमा योजना का उदघाटन उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने किया. इस परियोजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लोगों को स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा. इस परियोजना के तहत एक साल में परिवार के चार लोग इसका लाभ उठा सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में शनिवार को राष्ट्री स्वास्थ्य बीमा योजना का उदघाटन उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने किया. इस परियोजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लोगों को स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा. इस परियोजना के तहत एक साल में परिवार के चार लोग इसका लाभ उठा सकते है.

इस कार्ड में 30 हजार की सुविधा है. परिवार के लोग सरकारी या निजी अस्पताल से स्मार्ट कार्ड के जरिये यह सुविधा पा सकता है. गौरतलब है कि शनिवार को नौ महिने के बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. साथ ही इस राष्ट्रीय परियोजना का उदघाटन किया गया.

मंत्री गौतम देव ने बताया कि एक जुलाई से जन्म स्थान यानी प्रसूति विभाग में ही बच्चें को जन्म प्रमाण-पत्र दिया जाएगा. यह उच्चतम न्यायालय का निर्देश है. मंत्री ने बताया कि अस्पताल में 342 तरह की दवाईया है. पानी, बिजली, सहित सभी सुविधा 24 घंटे मिलेगी. अस्पताल को औजार और मशीन के लिए 55 लाख रूपये का अनुदान हमारे एजेंडा में है.

एनबीडीडी की ओर से 13 लाख 98 हजार की सुविधा मिलेगी. शिशु न्यू बर्न केयर में सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी किया जाएगा. ग्रुप डी कर्मचारियों को सरकारी क्वार्टर की सुविधा दी जायेगी. साफ-सफाई के लिए पांच और स्वीपर रखा गया है. मेडिकल टीम की सहायता से यहां एक ट्रोमा सेंटर खोला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version