29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: दूल्हा बनने से पहले उठ गयी अर्थी

सिलीगुड़ी : एक पल में हादसा उत्सवी माहौल को मातमी सन्नाटे में तब्दील करने के लिए काफी है. कौन जानता था कि जो युवक दूल्हेराजा बनने की खुशी में बैचलर पार्टी का लुत्फ अपनी मंगेतर व दोस्तों के साथ मना रहा है कुछ ही पल में किसी हादसे का शिकार भी हो सकता है. शनिवार […]

सिलीगुड़ी : एक पल में हादसा उत्सवी माहौल को मातमी सन्नाटे में तब्दील करने के लिए काफी है. कौन जानता था कि जो युवक दूल्हेराजा बनने की खुशी में बैचलर पार्टी का लुत्फ अपनी मंगेतर व दोस्तों के साथ मना रहा है कुछ ही पल में किसी हादसे का शिकार भी हो सकता है. शनिवार देर रात को ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे में दुल्हे का शेहरा बांधने से पहले ही एक 23 वर्षीय युवक की अर्थी उठ गयी.
हुआ यूं कि बीती देर रात तकरीबन डेढ़ बजे वार्ड नंबर नौ के एसएस रोड से सटे बंसत विहार निवासी कुंदन मांडीवाल (अग्रवाल) का लड़का धीरल अग्रवाल (23) अपनी कार से घर लौट रहा था. तभी वर्द्धमान रोड के संतोषीनगर मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गयी. नाजुक हालत में उसे हाथोंहाथ अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा और आज ही शव को परिजनों को सौंप दिया. देर शाम को परिजनों ने स्थानीय रामघाट श्मशान घाट में उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया. मृतक धीरज अग्रवाल अपने पिता के चॉकलेट वैगरह के थोक कारोबार में हाथ बंटाता था.
मृतक के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धीरज का सेवक रोड की एक लड़की के साथ वर्षों से अफयेर चल रहा था. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद बीते 18 अप्रैल को ही धीरज की लड़की के साथ सगायी हुई थी. इस सगायी की खुशी में धीरज ने अपनी होनेवाली मंगेतर के साथ दोस्तों को रात को बैचलर पार्टी दी.
पार्टी देर रात तक चली. पार्टी समाप्त होने के बाद रात तकरीबन एक बजे धीरज ने पहले अपनी मंगेतर को सेवक रोड स्थित उसके घर छोड़ा. फिर अपनी कार से ही घर लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी. कार जब संतोषी नगर मोड़ के नजदीक पहुंची अचानक कार के सामने एक विक्षिप्त व्यक्ति आ गया. उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क के बीच डिवाइडर से जा टकरायी.
कार धीरज खुद ड्राइव कर रहा था और उसके अलावा कार में कोई भी नहीं था. सूचना पाकर सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत खालपाड़ा नगर चौकी पुलिस (टीओपी) मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से धीरज को गंभीर हालत में अस्पताल ले गयी. साथ ही क्षतिग्रस्त कार को पुलिस अपने कब्जे में लेकर टीओपी ले गयी. यह दर्दनाक सड़क हादसा आज दिनभर शहरवासियों के लिए चर्चा का विषय बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels