जलढाका नदी कटाव की चपेट में आमगुड़ी व रामसाई क्षेत्र

मयनागुड़ी : ब्लॉक क्षेत्र के आमगुड़ी रामसाई ग्राम पंचायत इलाका जलढाका नदी कटाव के चलते संकट में है. पिछले दो साल से यहां के लोग कटाव का दंश झेल रहे हैं. इलाके की कई बीघा कृषि जमीन नदी गर्भ में समा गई है. वहीं कई परिवारों ने सुरक्षित स्थान में शरण ले रखी है. पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 1:32 AM
मयनागुड़ी : ब्लॉक क्षेत्र के आमगुड़ी रामसाई ग्राम पंचायत इलाका जलढाका नदी कटाव के चलते संकट में है. पिछले दो साल से यहां के लोग कटाव का दंश झेल रहे हैं. इलाके की कई बीघा कृषि जमीन नदी गर्भ में समा गई है. वहीं कई परिवारों ने सुरक्षित स्थान में शरण ले रखी है.
पंचायत चुनाव में बांध निर्माण एक मुख्य मुद्दा बन गया है. हालांकि इस बीच सिंचाई विभाग ने कटाव की रोकथाम के लिए 650 मीटर पत्थरों की जाली लगाने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि किनती इलाके के लोगों का कहना है कि इस बांध से केवल सामने का हिस्सा बचेगा.
ग्रामीणों का कहना है कि आगामी बरसात से पहले कटाव की रोकथाम के लिए कारगर कदम नहीं उठाये गये, तो पिछले साल की तरह काफी कृषि जमीन से लेकर आवासीय जमीन के डूबने का खतरा रहेगा. स्थानीय निवासी उपबाला राय, दीनबाला राय, ईश्वर राय, सुनील राय ने बताया कि बांध के बन जाने से उजान के हिस्से की रक्षा होगी. लेकिन भाटी की तरफ का इलाका बचना मुश्किल है.
उल्लेखनीय है कि सिंचाई विभाग की ओर से बांध निर्माण का काम काफी पहले से शुरू है. मयनागुड़ी एक नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और पंचायत समिति के पूर्व कृषि कार्याध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि जलढाका के कटाव में काफी कृषि जमीन और आवासीय घर डूब गये हैं. उन्होंने समस्या के समाधान के लिए शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराया है. कटाव रोकने के लिए बांध का निर्माण चल रहा है. उम्मीद की जाती है कि जल्द ही काम समाप्त हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version