10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निकांड में पूरा गांव भस्म, दस लोग जख्मी एक बच्च समेत दो मरे

मालदा: अग्निकांड में हरिशचंद्रपुर थाना इलाके का एक पूरा गांव जल कर भस्म हो गया है. अग्निकांड में एक बच्चे समेत दो व्यक्ति की मौत हो गयी. अगलगी में 10 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से चारों को अगिAदग्ध हालत में चांचल ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतकों के नाम स्वरपजान बेवा (64) […]

मालदा: अग्निकांड में हरिशचंद्रपुर थाना इलाके का एक पूरा गांव जल कर भस्म हो गया है. अग्निकांड में एक बच्चे समेत दो व्यक्ति की मौत हो गयी. अगलगी में 10 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से चारों को अगिAदग्ध हालत में चांचल ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है.

मृतकों के नाम स्वरपजान बेवा (64) व दिल मोहम्मद (चार) है. घायलों के नाम आलुआ बीबी (40), आसी खातुन(25), मासीरूल हक (27) व दलाल शेख (38) है. इन्हें चांचल ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. अग्निकांड में सैंकड़ों मवेशियों की मौत हुई है. अगलगी की खबर दिये जाने के डेढ़ घंटे बाद दमकल का दो इंजन घटनास्थल पर पहुंचा. अग्निकांड की घटना दोपहर दो बजे के आसपास मालदा शहर से 95 किलोमीटर दूर हरिशचंद्रपुर थाना के बरोई ग्राम पंचायत कि विद्यानंदपुर गांव में घटी. आग में सब कुछ गवां चुके जमशेद अली ने कहा कि मेरी बाइक जल गयी है. घर के सभी सामग्री जल गये हैं.

घर में रखे नकद 70 हजार रुपये भी जल गये हैं. सनीमुद्दीन अहमद ने कहा कि उनकी वृद्ध मां सरपजान बेवा घर में अकेली ही थी. अगलगी की खबर पाकर मैं तुरंत वहां पहुंचा, लेकिन मां को नहीं बचा पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर दमकल कर्मचारी पहुंच जाते तो इतना नुकसान नहीं होता. दमकल के आने तक सबकुछ जल गया. स्थानीय लोगों ने ही आसपास के तालाब, नाले से पानी संग्रहित कर आग बूझाने का प्रयास किया. अगलगी की खबर पाकर हरिशचंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के विप्लब राय व हरिशचंद्रपुर दो नंबर पंचायत समिति के अध्यक्ष तथा माकपा के जामीन फिरदौस वहां पहुंचे. बुधवार को चांचल महकमा में हाट लगने के कारण गांव के ज्यादातर पुरुष हाट में गये थे. कोई-कोई जमीन पर खेती के काम से गये थे.

कैसे लगी आग
हरिशचंद्रपुर दो पंचायत समिति के अध्यक्ष जामिल फिरदौस ने कहा कि असाद अली के घर में खाना बन रहा था. वहीं से आग की एक चिंगारी उठी और आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को अपने लपेटे में ले लिया. प्रचंड गरमी के कारण मवेशियों को घर में रखा गया था. एक के बाद एक घर जलते रहे. लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल पड़े. पूरा गांव जलकर खाक हो गया. आग बुझाने के क्रम में कई लोग घायल हो गये. चार वर्षीय दिल मोहम्मद घर में सो रहा था. उसके पिता बाहर थे. बच्चे को बचाने के क्रम में माता-पिता दोनों ही घायल हो गये.

विद्यानगरपुर गांव में 200 परिवार रहते हैं. यहां एक हजार से भी ज्यादा मतदाता हैं. ज्यादातर घर ईंट, टीला व टीन से बने है. कुछ घर मिट्टी व पुआल के थे. हरिशंचद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ विप्लब राय ने कहा कि आगलगी में पूरा गांव तबाह हो गया. 250 से भी ज्यादा घर जल गये हैं. बीडीओ ने बताया कि प्रभावितों के लिए अस्थायी शिविर बनाये गये हैं. खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है. दमकल के चांचल महकमा के अधिकारी शांतनु सिन्हा ने देर से आने की बात स्वीकार ली है.

उन्होंने कहा कि बोरोई ग्राम पंचायत के 10 किलोमीटर दूर बेराकांदी गांव में और एक घर में अगलगी की खबर पाकर हम वहां गये थे. वहां चार घर जल गये थे. इसलिए विद्यानंदपुर गांव में पहुंचने में देर हो गयी. जिला शासक शरद द्विवेदी ने कहा कि बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि प्रभावितों की सूची तैयार कर जल्द भेजे. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ने कहा कि हरिशचंद्रपुर के विद्यानंदपुर गांव में अग्निकांड में दो लेागों की मौत हुई है. कई लोग अगिAदग्ध हुए हैं. गांव में पुलिस की एक टीम भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें