सिलीगुड़ी : नवजात की मौत पर ग्रामीण अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा

जलपाईगुड़ी : नवजात की मौत को लेकर धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल में भारी हंगामा हुआ. मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रसूति मां के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया. धूपगुड़ी थाना पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची व परिस्थिति को संभाला. मवार को बगरीबाड़ी निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 2:27 AM
जलपाईगुड़ी : नवजात की मौत को लेकर धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल में भारी हंगामा हुआ. मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रसूति मां के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया. धूपगुड़ी थाना पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची व परिस्थिति को संभाला.
मवार को बगरीबाड़ी निवासी पिंकी बेगम को धूपगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार शाम उसने एक बच्चे को जन्म दिया. प्रसूता का कहना है कि जन्म के बाद बच्चा जिंदा था. लेकिन उसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. जबकि अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीज की हालत संकटजनक देखते हुए जलपाईगुड़ी रेफर करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन मरीज के परिजनों ने बांड पर हस्ताक्षर कर मरीज को यहीं रखा. मरीज के परिजनों का आरोप है कि दर्द से चिल्लाती प्रसूता की आवाज बंद करने के लिए नर्स व चिकित्सक ने उसके साथ मारपीट की. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस पहुंची और परिस्थिति को संभाला. मृत बच्चे के पिता सिराजुल हक ने बताया कि चिकित्सकों ने पहले बताया नवजात स्वस्थ है. अचानक नर्स ने कहा कि बच्चे की मौत हो गयी है. मां की हालत नाजुक है, उसे जलपाईगुड़ी ले जाना होगा. इसपर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी ने कुछ नहीं कहा. पुलिस ने बताया कि अस्पताल में बच्चे की मौत को लेकर तनाव है. पुलिस की उपस्थिति में परिस्थिति नियंत्रित है.

Next Article

Exit mobile version