सिलीगुड़ी : लगातार आंदोलन का एलान आमरण अनशन की चेतावनी

जलपाईगुड़ी : जिला वाममोर्चा ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान टीएमसी द्वारा बाधा देने व मारपीट के खिलाफपूरे जिले में आमरन अनशन की चेतावनी दी है. जलपाईगुड़ी जिला वाममोर्चा ने पूरे जिले के थाना, बीडीओ एवं एसडीओ कार्यालय के सामने आमरन अनशन करने की चेतावनी दी है. सोमवार को जिला वाममोर्चा की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 2:31 AM
जलपाईगुड़ी : जिला वाममोर्चा ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान टीएमसी द्वारा बाधा देने व मारपीट के खिलाफपूरे जिले में आमरन अनशन की चेतावनी दी है. जलपाईगुड़ी जिला वाममोर्चा ने पूरे जिले के थाना, बीडीओ एवं एसडीओ कार्यालय के सामने आमरन अनशन करने की चेतावनी दी है.
सोमवार को जिला वाममोर्चा की ओर से 150 ग्राम पंचायतों में नामांकन दाखिल करने की तैयारी की गयी थी. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों के बाधा के कारण 5 बीडीओ कार्यालयों में वाममोर्चा के उम्मीदवार पर्चा दाखिल नहीं कर पाये. इसको लेकर वाममोर्चा ने हाइकोर्ट में मामला भी दायर किया है. मंगलवार को जिला वाममोर्चा की जरुरी बैठक के बाद पत्रकारों को जिला वाममोर्चा संयोजक सलील आचार्य ने यह जानकारी दी.
सलील आचार्य ने बताया कि पंचायत समिति में 25 एवं ग्राम पंचायत में 120 से 150 सीटों पर नामांकन दाखिल करने की तैयारी की गयी थी. लेकिन तृणमूल के हमले व मारपीट के कारण नामांकन दाखिल करना संभव नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि कुछ नामांकन ऑनलाइन दाखिल किया गया है. राज्य चुनाव आयोग को सत्ताधारी पार्टी के आंतक से बचाते हुए विरोधियों को नामांकन दाखिल करने की उचित व्यवस्था की मांग हाइकोर्ट से की गयी है.
इस संबंध में जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि विरोधियों ने काफी नामांकन जमा किया है. उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. भाजपा दूसरे राज्यों से हथियार समेत आतंकी जिले में लाकर अशांति फैला रही है.
विरोधियों पर तृणमूल का फ्लेक्स फाड़ने का आरोप
चामुर्ची. बानरहाट स्टेशन रोड पर लगे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार तवारख अली का फ्लेक्स बीती रात को कुछ अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया है. तृणमूल के प्रत्याशी तवारख अली ने बताया कि वह बानरहाट बाजार के 15/11 पार्ट से पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी हैं. आज सुबह उन्होंने देखा कि स्टेशन रोड पर लगे उनके चुनावी फ्लेक्स को किसी ने फाड़ दिया है.
यह बहुत ही निंदनीय घटना है. उन्होंने आशंका जतायी है कि यह काम उनके विरोधियों का हो सकता है. इसकी जानकारी बानरहाट थाना को दी गई है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक लड़ाई है. इसमें इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. यह एक तरह से माहौल को अशांत करने की साजिश है. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोका जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी दल अपना जनाधार खिचकते हुए देखकर इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आये हैं.

Next Article

Exit mobile version