सिलीगुड़ी : भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता जॉन वारला गिरफ्तार
जलपाईगुड़ी : भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता जॉन वरला ल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी बानरहाट थाना अंतर्गत मोहरा घाट इलाके से रात को करीब 10:00 बजे हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जॉन वारला को पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. जानवर ला जॉन बारला ड्वार्फ के जाने-माने […]
जलपाईगुड़ी : भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता जॉन वरला ल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी बानरहाट थाना अंतर्गत मोहरा घाट इलाके से रात को करीब 10:00 बजे हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जॉन वारला को पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. जानवर ला जॉन बारला ड्वार्फ के जाने-माने आदिवासी नेता हैं. वह इससे पहले भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. बानरहाट थाना पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कहना चाहती.
इधर जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक अमिताभ माहिती ने कहा है कि जॉन बाला को पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ पहले से ही एक वारंट जारी था उसी वारंट के आधार पर जॉन बारला की गिरफ्तारी हुई है. इससे आगे श्री माहिती ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
इधर भाजपा ने इस गिरफ्तारी की निंदा की है भाजपा विधायक मनोज टीका का कहना है कि पंचायत चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचाने के लिए तृणमूल के इशारे पर जॉन वाला को गिरफ्तार किया गया है. जॉन बावला का प्रभाव 2 वर्ष के चाय बागानों में काफी अधिक है. पंचायत चुनाव में जॉन बावला चुनाव प्रचार नहीं कर सके इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य कि तृणमूल सरकार ने उन को बेवजह गिरफ्तार किया है. रितिका ने आगे कहा कि जॉन बावला के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. अचानक उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलन करने की भी धमकी दी.