सिलीगुड़ी : दिनहाटा में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के घर में तोड़फोड़, तृणमूल के अंदर भी गुटीय संघर्ष
दिनहाटा : पंचायत चुनाव को लेकर विरोधी दलों के उम्मीदवारों पर हमले का सिलसिला जारी है. भाजपा प्रत्याशी के घर सहित कई मकानों में तोड़फोड़ की गयी है. निर्दलीय प्रत्याशियों पर भी हमले किये गए. इसकी वजह से दिनहाटा में भारी तनाव है. पंचायत चुनाव को लेकर दिनहाटा शहर संलग्न विलेज 1 नंबर ग्राम पंचायत […]
दिनहाटा : पंचायत चुनाव को लेकर विरोधी दलों के उम्मीदवारों पर हमले का सिलसिला जारी है. भाजपा प्रत्याशी के घर सहित कई मकानों में तोड़फोड़ की गयी है. निर्दलीय प्रत्याशियों पर भी हमले किये गए. इसकी वजह से दिनहाटा में भारी तनाव है.
पंचायत चुनाव को लेकर दिनहाटा शहर संलग्न विलेज 1 नंबर ग्राम पंचायत के सारदापल्ली व कॉलेज हॉल्ट संलग्न इलाके में भाजपा व निर्दलीय दो प्रत्याशियों के घर में तोड़फोड़ की गयी. कॉलेज हॉल्ट इसके साथ ही तृणमूल के बागी युवा टीएमसी प्रत्याशी के घरों में भी हमले किये गए. भाजपा महिला प्रत्याशी स्मृतिकन्या बर्मन की पिटायी भी की गयी.
भाजपा प्रत्याशी के बेटे शुभोजीत बर्मन ने कहा कि मंगलवार रात लगभग 9 बजे एक झुंड बदमाश तृणमूल का नारो देते हुए उनके घर में घुस आये. घर में तोड़फोड़ मचाने के साथ ही मां के साथ मारपीट की. उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत की निवर्तमान सदस्य मोली राय सिंह की अगुवाइ में सत्ताधारी पार्टी के कथित बदमाशों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.
इधर ग्राम पंचायत सारदापल्ली इलाके के टीएमसीयू प्रत्याशी मंपी मंडल सरकार के घर पर भी तोड़फोड़ की गयी. इसके साथ ही इलाके के और दस घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप सत्ताधारी पार्टी पर लगा है. हांलाकि इन आरोपों को तृणमूल ने खारिज कर दिया है. स्थानीय ग्राम पंचायत प्रत्याशी लिटन मंडल ने कहा कि टीएमसी को बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत कहानियां बनायी जा रही है.